---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘BJP वाले मार देंगे और हम लोग जेल चले जाएंगे’, पूजा पाल के बयान पर अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी

समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद से विधायक पूजा पाल की बीजेपी से नजदीकी बढ़ गई है। हाल ही में उन्होंने सीएम योगी से भी मुलाकात की थी। जिसके बाद पूजा ने अपनी जान का खतरा बताया है। जिस पर अखिलेश यादव ने चुप्पी तोड़ते हुए उन्हें जवाब दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 25, 2025 02:34
Uttar Pradesh News, Akhilesh yadav, Pooja Pal, Samajwadi Party, UP News, CM Yogi, Home minister, News 24, उत्तर प्रदेश समाचार, अखिलेश यादव, पूजा पाल, समाजवादी पार्टी, यूपी समाचार, सीएम योगी, गृह मंत्री, न्यूज़ 24
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और विधायक पूजा पाल।

उत्तर प्रदेश में विधायक पूजा पाल के बयानों से सियासत गरमाई हुई है। समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद पूजा पाल लगातार सपा पर निशाना साधा रही हैं। इस बार उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए सपा और अखिलेश यादव जिम्मेदार होंगे। पूजा के इस बयान पर अखिलेश यादव ने चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया। अखिलेश ने कहा,’ यह समझ से परे है कि कोई मुख्यमंत्री से मिलता है और उसकी जान को दूसरी पार्टी से खतरा हो जाता है हमे यूपी सरकार पर बिल्कुल भरोसा नहीं है। इसलिए गृह मंत्री को पत्र लिखा गया है।’

‘किस संगठन से जुड़े हैं जो किसी की जान ले सकते हैं’

रविवार को समाजवादी पार्टी के ऑफिस में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान अखिलेश यादव ने पूजा पाल पर पूछे गए बयान पर चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर किसी को खतरा है तो इस मामले की जांच होनी चाहिए। आखिर वो किस संगठन से जुड़े हैं जो किसी की जान ले सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए। सरकार को इस पूरे मामले की गहनता से जांच करानी चाहिए। यह गृह मंत्री द्वारा कराई जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें: ‘मुझे क्यों निकाला? आपकी पत्नी ने भी बीजेपी को दिया वोट’, पूजा पाल ने अखिलेश यादव को लिखा पत्र, पूछे तीखे सवाल

---विज्ञापन---

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने अमित शाह को लिखा पत्र

सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूजा पाल द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की मांग की है। अमित शाह को लिखे पत्र में सपा ने पूजा पाल के पत्र पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि एक साजिश के तहत पूजा पाल को सपा को बदनाम करने के लिए मोहरे की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, विधानसभा सत्र के दौरान सीएम योगी की तारीफ करने पर पूजा पाल को समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद से पूजा पाल को लेकर सियासत गरमा गई है। बीजेपी पूजा पाल का समर्थन कर रही है और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की आलोचना कर रही है। अब तक दोनों तरफ कई बार बयानबाजी हो चुकी है। इस बार पूजा पाल ने अपनी जान का खतरा बताते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा था। कुछ ही देर बाद अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता कर पूजा पाल प्रदेश के सीएम पर भी पलटवार कर दिया।

ये भी पढ़ें: सपा से निकाली गईं पूजा पाल की दूसरी शादी पर बड़ा खुलासा, योगी सरकार में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

First published on: Aug 24, 2025 06:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.