---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

संत प्रेमानंद पदयात्रा के दौरान मथुरा में हादसे से बचे, देखें घटना का पूरा वीडियो

मथुरा में संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के दौरान एक लोहे का भारी ट्रस अचानक गिरने लगा। इस दौरान एक बड़ा हादसा होते होते टल गया लेकिन लेकिन लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। साथ ही संत प्रेमानंद महाराज बाल-बाल बच गए।  

Author Edited By : Shivani Jha Updated: May 8, 2025 11:13
Sant Premanand Accident
Sant Premanand Accident

संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा बुधवार को मथुरा में एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में उनकी जान जाते-जाते बच गई। पद यात्रा  के दौरान उन्हें जब स्वागत के लिए लगाया गया एक लोहे का भारी-भरकम ट्रस अचानक भीड़ के दबाव में संतुलन खो बैठा और गिरने लगा, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है, जिसे आप यहां देख सकते हैं।

भक्तों ने की थी भव्य तैयारी  

जानकारी के अनुसार, पदयात्रा के रास्ते में भक्तों की ओर से भव्य स्वागत की तैयारियां की गई थी। कई स्थानों पर रंग-बिरंगे स्वागत द्वार, पुष्प वर्षा की व्यवस्था और बड़े-बड़े लोहे के ट्रस लगाए गए थे। उन्हीं में से एक लोहे का ट्रस इस हादसे का कारण बन गया। संत प्रेमानंद जैसे ही उस जगह पर पहुंचे, भीड़ के दबाव से ट्रस का बैलेंस बिगड़ गया। ट्रस संत के एकदम सामने गिरने ही वाला था, जिससे कुछ देर के लिए स्थिति बेहद गंभीर हो गई और चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई।

---विज्ञापन---

बाल-बाल बचे प्रेमानंद

हालांकि, सौभाग्य से वहां मौजूद कुछ सतर्क आयोजकों और श्रद्धालुओं ने तत्परता दिखाते हुए उस ट्रस को गिरने से पहले ही थाम लिया। इस सजगता से एक बहुत बड़ा हादसा टल गया और संत प्रेमानंद समेत बाकी सभी श्रद्धालु पूरी तरह सुरक्षित रहे। हादसे के तुरंत बाद लोग घबरा गए, लेकिन संत प्रेमानंद महाराज ने स्वयं माइक के माध्यम से सभी को शांत रहने की अपील की और संयम बनाए रखने को कहा।

प्रशासन ने दिए ये निर्देश

इस घटना के बाद श्रद्धालुओं ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि भारी भीड़ के बावजूद पर्याप्त मजबूत इंतजाम नहीं किए गए थे। लोहे का ट्रस गिरता तो सैकड़ों श्रद्धालु घायल हो सकते थे। स्थानीय प्रशासन ने मामले  की जानकारी लेते हुए आयोजकों को भविष्य में बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: May 08, 2025 11:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें