Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को एक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं जिस कमरे से शव बरामद हुआ है, उसे सील कर दिया गया है। कमरे की तलाशी में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिस पर लिखा है, ‘मैं अपनी ताकत और स्वास्थ्य खो रहा हूं, अब सहन नहीं कर सकता हूं।’
1975 बैच के थे अधिकारी
जानकारी के मुताबिक घटना लखनऊ के गोमती नगर स्थित विशाल खंड की है। यहां 1975 बैच के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा (73) वर्ष रहते थे। मंगलवार सुबह लखनऊ पुलिस को सूचना मिली कि दिनेश कुमार शर्मा ने अपने घर में आत्महत्या कर ली है। इस जानकारी पर बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कमरे की तलाशी ली।
कुर्सी पर मिला रिटायर्ड अधिकारी का शव
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी का शव उनके कमरे में कुर्सी पर मिला था। कनपटी पर गोली मारने का निशान था। शव के पास में उनकी लाइसेंसी पिस्टल भी पड़ी थी। अधिकारियों ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें लिखा है, मैं आत्महत्या कर रहा हूं, क्योंकि मैं डिप्रेशन को सहन नहीं कर सकता हूं। मैं अपनी ताकत और स्वास्थ्य खो रहा हूं, इसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है।
यूपी पुलिस में डीजी पद से हुए थे रिटायर
एक मीडिया रिपोर्ट में डीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आईपीएस दिनेश कुमार शर्मा एक अच्छे अधिकारी थे। वह यूपी पुलिस में डीजी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने बताया के दिनेश क्रिकेट के भी बेहतरीन खिलाड़ी रहे थे। कुछ समय से वे डिप्रेशन के शिकार हो गए थे। उनका इलाज भी चल रहा था। जांच ने बताया कि जिस कमरे से शव बरामद हुआ है उसे सील कर दिया गया है। मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।