Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के चाई निवासी रिटायर्ड कर्नल साइबर ठगों का शिकार हो गए. शेयर बाजार में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगों ने उनसे 1 करोड़ रुपये की ठगी कर डाली. पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शेयर बाजार में रुचि रखना पड़ा भारी
ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सोमपाल रिटायर्ड कर्नल है। वह शेयर बाजार निवेश में रुचि रखते है. एक मई को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर बाजार में मुनाफा कमाने का एक वीडियो देखा. वीडियो में दिए गए लिंक के जरिए उन्होंने एक वेबसाइट पर पंजीकरण कर दिया जिसके बाद उनसे एक के बाद एक कॉल और मैसेज के जरिए संपर्क किया गया.
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: फिल्म सिटी के डिजाइन में होगा बदलाव, जानें क्या-क्या होगा चेंज ?
16 बार में हुई ठगी
ठगों ने भरोसे में लेकर निवेश की प्रक्रिया शुरू करवाई और अलग-अलग तारीखों में कुल 16 बार में 1 करोड़ रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए. यह रकम 8 मई से 15 जुलाई के बीच निवेश के नाम पर ली गई. शुरुआत में मुनाफे का वादा किया गया और पोर्टल पर वर्चुअल लाभ दिखाया गया जिससे पीड़ित का भरोसा बना रहा.
मूलधन नहीं आया वापस
जब तय समय पर न तो मुनाफा मिला और न ही मूलधन वापस आया तो सोमपाल को ठगी का शक हुआ. जब उन्होंने संबंधित वेबसाइट और मोबाइल नंबरों से संपर्क करना चाहा तो वे सभी बंद मिले. इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम थाना नोएडा में शिकायत दर्ज कराई.
महाराष्ट्र, गुजरात में हैं खाते
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ठगों ने पीड़ित से प्राप्त रकम को महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान के अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किया. पुलिस इन खातों और उनसे जुड़े लोगों की पहचान करने में जुटी है. पुलिस का दावा है जल्द ही पूरे मामले का राजफाश कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में AOA चुनाव को लेकर बढ़ा विवाद, दो गुटों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल