Viral Video: यूपी के रामपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के कैशियर और पैसे निकालने आए मां बेटे के बीच कहासुनी हो रही है। वीडियो के मुताबिक, एक महिला बैंक से 5 लाख रुपए निकालने आई थी, जिसके साथ उसका बेटा भी था। लड़के का कहना है कि कैशियर ने उनके साथ गलत व्यवहार किया और पैसे देने से मना कर दिया। जानिए वीडियो में लड़के ने और क्या दावा किया है?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया गया है, वह उत्तर प्रदेश के रामपुर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का बताया जा रहा है। इस वीडियो के शेयर करते वक्त कैप्शन में लिखा गया कि ‘एक महिला बैंक में 5 लाख रुपए निकालने आई। सिक्योरिटी के लिहाज से बेटा भी साथ आया था, लेकिन कैशियर को इससे आपत्ति हुई। कैशियर ने पैसा देने से मना कर दिया।’ आगे लिखा गया कि ‘बेटे ने अभद्रता की वीडियो बनाया, तो मोबाइल छीनने की कोशिश की गई।
बैंक में 5 लाख रुपए निकालने एक महिला आई। सिक्योरिटी के लिहाज से बेटा भी साथ आया। कैशियर को इस पर आपत्ति हुई। कैशियर ने पैसा देने से मना कर दिया। बेटे ने अभद्रता की Video बनाई तो मोबाइल छीनने की कोशिश हुई। मामला रामपुर, यूपी में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का है। pic.twitter.com/x7oODpuGPj
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 4, 2025
---विज्ञापन---
कर्मचारी ने किया गलत व्यवहार
लड़के ने जो वीडियो बनाया है, उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बैंक कर्मचारी पैसे देने से साफ मना कर रहा है। लड़का कहता है कि यह मेरी मां है, इतनी बड़ी रकम लेने आएं हैं, अगर कोई छीन कर ले गया तो इसका कौन जिम्मेदार होगा? इस दौरान कैशियर कैश काउंटर को बंद कर देता है और मैनेजर के रूम में पहुंच जाता है। जहां पर वह लड़का और उसकी मां भी मौजूद होते हैं। लड़के का कहना है कि वह इस तरह की हरकत पहले भी कर चुके हैं। वह गुस्से में अपना अकाउंट वहां से ट्रांसफर करने की बात कहता नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: शॉकिंग! 10 मिनट में मिलीं 111 लड़कियां, डेटिंग ऐप पर शख्स की बल्ले-बल्ले