Fraud Admission In Medical College Of UP: खबर उत्तरप्रदेश के रामपुर की है। जहां कॉलेज में प्रवेश के नाम पर छात्र से धोखा करने, 21500 रुपये हड़पने व छात्र का अपहरण का प्रयास करने में चेयरमैन, प्रिसिंपल समेत पांच लोग फंसे। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पीडित छात्र इमरान केलाखेड़ा का रहने वाला है, उसने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उत्तराखंड के बीएएमएस कॉलेज में प्रवेश लिया था।
कॉलेज के नियमों के अनुसार उसने प्रवेश फीस(21500) भी जमा कर दी थी, इसके बाद उसने पढ़ाई जारी कर दी, करीब सात महीने बाद इमरान को उसके दोस्त ने बताया, कि उसका एडमिशन निरस्त कर दिया गया है, उसकी जगह (रोल नंबर) किसी अन्य छात्र को निर्धारित कर दिया गया है। इमरान ने जब इस बात को कॉलेज के प्रिसिंपल से पूछा, तो प्रिंसिपल ने एडमिशन को जारी रखने के लिए पचास लाख रुपये की मांग करने लगे।
जब छात्र ने अपनी आर्थिक स्थिती बताते हुए, रुपये देने से इंकार किया तो कॉलेज के प्रिंसिपल और चैयरमैन से इमरान के साथ बुरा व्यवहार किया और प्रवेश निरस्त करने की धमकी देकर वहां से भगा दिया। इमरान ने परेशान होकर केलाखेड़ा थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसकी वजह से आरोपी इमरान से रंजिश रखने लगे। और अपनी पोल खुल जाने के डर छात्र का अपहरण करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे।
फीस जमा करने के बाद भी प्रवेश निरस्त किया
पीडि़त छात्र इमरान ने शिकायत में बताया उसने वर्ष 2021-22 नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इमरान ने एडमिशन काउंसलर आशा गोस्वामी के जरिए उधमसिंहनगर जनपद के पुलभट्टा स्थित सूरजमल मेडिकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक हास्पिटल में बीएएमएस में एडमिशन लिया था। करीब सात महीने बाद इमरान को उसके दोस्त के द्वारा सूचना मिली, कि उसका प्रवेश निरस्तकर दूसरे छात्र को दे दिया है। इमरान ने जब इस बारें में कॉलेज के प्रिंसिपल से पू
कॉलेज प्रिंसिपल ने 50 लाख की मांग की
पीड़ित इमरान ने शिकायत में पुलिस को बताया कि इमरान ने जब इस बारें में कॉलेज के प्रिंसिपल से एडमिशन निरस्त करने का कारण पूछा तो उन्होने एडमिशन को जारी रखने के लिए पचास लाख रुपये की मांग करने लगे। इमरान ने अपनी आर्थिक स्थिती प्रिंसिपल को बताई और 50 लाख रुपये देने से इंकार कर दिया, कॉलेज के प्रिंसिपल और चेयरमैन ने इमरान के साथ बदसलूकी और उसे कॉलेज से भगा दिया। परेशान होकर इमरान ने केलाखेड़ा थाने में कॉलेज के प्रिंसिपल और चेयरमैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इमरान के शिकायत दर्ज कराने की वजह से आरोपी इमरान से रंजिश मानने लगे।
अपहरण करने की कोशिश की
इमरान के शिकायत दर्ज कराने की वजह से आरोपी इमरान से रंजिश मानने लगे। इमरान ने पुलिस को बताया पोल खुल जाने के डर से कॉलेज के प्रिंसिपल और चेयरमैन ने 30 जुलाई को रामपुर जाते समय थाना क्षेत्र के थूनापुर गांव के पास पहुंचते ही एक कार में सवार मनोज कुमार शर्मा, निवास शर्मा, आशा गोस्वामी, अरूण कुमार व एक अज्ञात व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए उसके अपहरण का प्रयास किया।चीख पुकार मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।