विपिन वर्मा, अमरोहा
Ramdev on Ayodhya Mathura and Kashi : अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने में अब बहुत ज्यादा समय नहीं रह गया है। इसे लेकर रविवार को योग गुरु रामदेव ने कहा कि जिन राजनीतिक गलों को जल्दी मोक्ष चाहिए वो भगवान राम से दूर रहें। इसके साथ ही उन्होंने काशी और मथुरा पर भी बात की।
रामदेव उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में कन्या गुरुकुल पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि भगवान राम सबके हैं, लेकिन जिस तरह रावण को मोक्ष मिला था उसी तरह उन राजनीतिक दलों को भी मोक्ष मिल जाएगा जो भगवान राम से दूर रहते हैं।
22 जनवरी से सनातन धर्म के एक नए युग का प्रारंभ pic.twitter.com/e5WBdNY5Ee
---विज्ञापन---— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) December 29, 2023
उन्होंने कहा कि 500 साल के खूनी संघर्ष के बाद भगवान राम का ऐतिहासिक मंदिर बनने जा रहा है। मैं अपील करता हूं कि देश के सभी लोग इसमें एक साथ खड़े हों। मेरा यही कहना है कि अयोध्या समेत मथुरा और काशी के मंदिर भी हमें बिना किसी विवाद के मिल जाएं, हम केवल इतना ही चाहते हैं और कुछ नहीं।