---विज्ञापन---

Rajasthan News: माली महासंगम में पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या, भाषण के दौरान गहलोत समर्थकों ने की नारेबाजी

Rajasthan News: जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में माली समाज द्वारा महासंगम का आयोजन किया गया। महासंगम को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी संबोधित करने पहुंचे। मौर्या के भाषण के दौरान सीएम गहलोत के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद मौर्या को अपना भाषण बीच में ही रोक देना पड़ा। वहीं […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 4, 2023 14:02
Share :
Rajasthan News, Mali Mahasangham, Keshav Prasad Maurya

Rajasthan News: जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में माली समाज द्वारा महासंगम का आयोजन किया गया। महासंगम को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी संबोधित करने पहुंचे। मौर्या के भाषण के दौरान सीएम गहलोत के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद मौर्या को अपना भाषण बीच में ही रोक देना पड़ा। वहीं इस दौरान केशव समर्थक भी नारेबाजी करते दिखे।

महासंगम को संबोधित करते हुए केशव मौर्या ने कहा कि आज जब भारतीय जनता पार्टी और हमारे सर्वोच्च नेता श्री नरेंद्र मोदी जी समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं तो हम सब का उत्तरदायित्व बन जाता है कि 2024 में फिर से लोकसभा के चुनाव में उन्हें भारी मतों से विजयी बनाये।

---विज्ञापन---

ये नेता हुए शामिल

माली समाज के इस महासम्मेलन में डिप्टी सीएम केशव मौर्या के अलावा आरसीए प्रेसिडेंट वैभव गहलोत, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, बीजेपी से निष्कासित विधायक शोभा रानी कुशवाहा समेत समाज के कई नेता और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम में पूरे प्रदेश भर के 2 लाख से ज्यादा लोग आए थे।

ये हैं माली समाज की प्रमुख मांगे

महात्मा ज्योतिबाराव फूले एवं सावित्री बाई फूले को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। सावित्री बाई फूले द्वारा महिला शिक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए किए कार्यों को देखते हुए 5 सितम्बर शिक्षक दिवस को माता सावित्री बाई फूले के नाम से शिक्षक दिवस मनाया जाए। सैनी, माली, कुशवाहा, शाक्य, मौर्य, मौर्या, सुमन, वनमाली, भोई माली समाज को उनके अति आर्थिक, सामाजिक पिछड़े पन के आधार पर 12 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए।

---विज्ञापन---

राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टियां माली समाज को विधानसभा चुनाव में प्रत्येक जिले में कम से कम 1 टिकट तथा लोकसभा चुनाव में प्रदेश की किसी भी एक लोकसभा सीट पर उम्मीदवार बनायें। केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये रोहिणी कमीशन की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 04, 2023 02:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें