Vindhya Expressway: उत्तर प्रदेश में जुलाई से एक और नए एक्सप्रेसवे के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। योगी सरकार ने प्रयागराज से सोनभद्र के बीच 320 किलोमीटर लंबे नए एक्सप्रेसवे के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। इस परियोजना पर 22400 करोड़ रुपये की लागत आएगी। विंध्य एक्सप्रेसवे यूपी के 5 जिलों से होते हुए छत्तीसगढ़ और झारखंड से कनेक्ट होगा। इसके साथ ही विंध्य पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे तैयार होगा। कुंभ मेले के दौरान ही योगी सरकार ने नए एक्सप्रेसवे के निर्माण की घोषणा की थी। यह एक्सप्रेसवे प्रयागराज से शुरू होकर मिर्जापुर, वाराणसी और चंदौली से होते हुए सोनभद्र तक जाएगा।
यह भी पढ़ें:पहाड़ों पर होगी बर्फबारी, 13 राज्यों में गरज के साथ बारिश के आसार; जानें आपके शहर के मौसम का हाल
एक्सप्रेसवे का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) की ओर से करवाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे से छत्तीसगढ़ और झारखंड भी कनेक्ट होंगे। इसके अलावा 100 किलोमीटर लंबे विंध्य पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण भी सरकार करवाएगी। इसके निर्माण से विंध्य और बुंदेलखंड का सीधा संपर्क पूर्वांचल से होगा। यह हाईवे सिक्स लेन होगा, जिसके ऊपर लगभग 7 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। विंध्य एक्सप्रेसवे पर चंदौली से एक नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की योजना भी योगी सरकार ने बनाई है।
***Planned/Proposed Expressways in Uttar Pradesh***
---विज्ञापन---1. Vindhya Expressway
Length: 320 km
Route: Prayagraj to Sonbhadra
Details: Estimated at ₹22,400 crore, construction may start in July 2025.
Political Regime: Proposed under Yogi Adityanath’s BJP government (2017–present).
•…— भारत माता की जय | Bharat Mata Ki Jai (@bharatmatakijai) February 22, 2025
नए धार्मिक जोन बनाएगी यूपी सरकार
यह हाईवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गाजीपुर के बीच बनेगा। योगी सरकार ने प्रयागराज और वाराणसी के बीच नए धार्मिक जोन डेवलप करने का ऐलान भी किया है। इस जोन में प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, भदोही, गाजीपुर और जौनपुर को शामिल किया जाएगा। सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी लगातार काम कर रही है। नीति आयोग के अध्यक्ष ने भी मामले के संदर्भ में पिछले दिनों एक मीटिंग अधिकारियों के साथ की थी।
यह भी पढ़ें:SLBC Tunnel: सुरंग में फंसे 8 मजदूरों को बचाने उतरी भारतीय सेना, पीएम मोदी से सीएम रेड्डी की क्या हुई बात?
विंध्य एक्सप्रेसवे के बनने से वाराणसी-इकोनॉमिक रीजन को भी सीधा फायदा होगा। वाराणसी और प्रयागराज के बीच टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। यहां आर्थिक जोन भी विकसित किए जाने की योजना पर सरकार काम कर रही है। इन जिलों के लिए मेगा इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित किए जाने हैं।