Prayagraj Maha Kumbh 2025 Traffic Jam : उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज के महाकुंभ में एक बार फिर भारी भीड़ दिखाई दे रही है। महाकुंभ में एंट्री से पहले 30 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगा है, जिसमें फंसे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। इसे लेकर अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर किया है।
प्रयागराज के महाकुंभ में चारों ओर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा है। गाड़ी वालों के साथ पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं जाम में फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि अखाड़ों के साधु-संत महाकुंभ से निकल रहे हैं। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ से लौटते समय हादसे का पहला वीडियो, ट्रैवलर सवार 2 की मौत, बिखरा सामान
प्रयागराज महाकुंभ में फँसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था की जाए। हर तरफ़ से जाम में भूखे, प्यासे, बेहाल और थके तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखा जाए। आम श्रद्धालु क्या इंसान नहीं है?
---विज्ञापन---प्रयागराज में प्रवेश के लिए लखनऊ की तरफ़ 30 किमी पहले से ही नवाबगंज… pic.twitter.com/1JXmzgDEGI
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 9, 2025
क्या आम श्रद्धालु इंसान नहीं है? : अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने वीडियो के साथ लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ में फंसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था की जाए। हर तरफ से जाम में भूखे, प्यासे, बेहाल और थके तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखा जाए। आम श्रद्धालु क्या इंसान नहीं है?
यह भी पढ़ें : Magh Purnima 2025: 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के स्नान का खास महत्व, जानें ग्रहों की शांति के उपाय, दान और पूजा विधि
‘लखनऊ की तरफ 30 किमी पहले से ही लगा लंबा जाम’
उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार असफल हो चुकी है। वो अहंकार से भरे झूठे विज्ञापन में ही दिख रही है लेकिन सच में जमीन पर नदारद है। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि प्रयागराज में प्रवेश के लिए लखनऊ की तरफ 30 किमी पहले से ही नवाबगंज में जाम, रीवा रोड की तरफ से गौहनिया में 16 किमी पहले से जाम और वाराणसी की तरफ से 12 से 15 किमी के जाम के और ट्रेन के इंजन तक में भीड़ के प्रवेश कर जाने के समाचार हर जगह प्रकाशित हो रहे हैं। आम जन जीवन दूभर हो गया है।