Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले की वजह से अब रेलवे ने लंबी दूरी की कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। प्रयागराज महाकुंभ में लगातार तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। इस वजह से रेलवे के ऊपर काफी दबाव है। श्रद्धालुओं की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अब लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि इस समय प्रयागराज में देश का सबसे बड़ा धार्मिक समागम आयोजित किया जा रहा है। अब तक उमड़ी भीड़ सभी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, जिसके बाद यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन बन चुका है।
यह भी पढ़ें:पिता बैंक मैनेजर, दादा रहे आढ़ती; दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता की फैमिली में कौन-कौन?
देश के हर हिस्से से श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। महाकुंभ के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए देश ही नहीं, विदेश से भी बड़ी संख्या में भक्त उमड़ रहे हैं। रेलवे ने प्रयागराज जाने के लिए अलग-अलग शहरों से विशेष ट्रेनों का ऐलान भी किया था। दिल्ली स्टेशन पर हाल ही में मची भगदड़ के बाद रेलवे अब सोच-समझकर कदम उठा रहा है। इसकी वजह से कई ट्रेनें कैंसिल करने का ऐलान किया गया है। हालांकि ट्रेनें रद्द करने के आधिकारिक कारणों की पुष्टि रेलवे ने नहीं की है।
अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस रद्द
The Free Press Journal की रिपोर्ट के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में लगातार उमड़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे ने फैसला लिया है। 19, 20 और 21 फरवरी को सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस बंद रहेगी। वहीं, 21, 22 और 23 फरवरी को छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन भी बंद रहेगी। 19 और 21 फरवरी को अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है, जबकि बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के दो फेरे 21 और 23 फरवरी को रद्द कर दिए गए हैं। 18 और 20 फरवरी को इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस के दो फेरे रद्द रहेंगे।
यह भी पढ़ें:हरियाणा में जन्म, ABVP से शुरू किया राजनीतिक सफर; रेखा गुप्ता कौन, जो बनीं दिल्ली की सीएम
20 और 22 फरवरी को हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस का संचालन रद्द रहेगा। 20 फरवरी को अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस का एक फेरा रद्द रहेगा। 22 फरवरी को आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके अलावा 18 से 27 फरवरी तक ट्रेन नंबर 14115 डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस प्रयागराज के बजाय खजुराहो स्टेशन पर रुकेगी। 19 से 28 फरवरी तक ट्रेन नंबर 14116 प्रयागराज-डॉ आंबेडकर नगर एक्सप्रेस प्रयागराज के बजाय खजुराहो स्टेशन से चलेगी।