Prayagraj Maha Kumbh 2025 : यूपी के प्रयागराज में भीषण ठंड और घने कोहरे के बीच सोमवार से महाकुंभ का शुभारंभ हो गया। संगम के किनारे हर 12 साल पर इसका आयोजन होता है, जहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का मिलन होता है। पौष पूर्णिमा पर पहले पवित्र स्नान के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटे हुए हैं और वे आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के शुभारंभ और प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दी हैं। महाकुंभ को लेकर कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दे रही है।
प्रयागराज के त्रिवेणी संगम के तट पर 13 जनवरी से 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई। महाकुंभ के विभिन्न स्नान घाटों पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान करने की उम्मीद है। महाकुंभ मेले में उमड़ी भीड़ के बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनडीआरएफ की टीमें और उत्तर प्रदेश पुलिस की जगह-जगह तैनात है। साथ ही आरएएफ और सीआरपीएफ की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें : Maha Kumbh 2025: यूपी के सभी जिलों से चलेंगी सरकारी बसें, जो कराएंगी संगम स्नान, CM योगी की बड़ी सौगात
#WATCH | Prayagraj | Devotees at the bank of Triveni Sangam – a scared confluence of rivers Ganga, Yamuna and ‘mystical’ Saraswati as today, January 13 – Paush Purnima marks the beginning of the 45-day-long #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/JIOc8Oo34y
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 13, 2025
सीएम योगी का खास संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पौष पूर्णिमा की बधाई। विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम ‘महाकुम्भ’ का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है। अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य संतों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है। मां गंगा सभी की मनोकामना पूर्ण करें। महाकुंभ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं। सनातन गर्व-महाकुम्भ पर्व।
पौष पूर्णिमा की बधाई।
विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम ‘महाकुम्भ’ का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है।
अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 12, 2025
जानें आईएमडी का लेटेस्ट अपडेट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को बारिश की संभावना से इनकार किया, लेकिन देर रात और सुबह के दौरान घना कोहरा छाया रहा। वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दिन और रात का तापमान क्रमशः 19-21 डिग्री और 10-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। भीषण ठंड और घने कोहरे के बीच श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे।
यह भी पढ़ें : Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में दिखा रबड़ी बाबा का जलवा; भक्तों का किया संगम में अनोखा स्वागत
जानें श्रद्धालुओं ने क्या कहा?
महाकुंभ मेले में पहुंचे एक श्रद्धालु विजय कुमार ने कहा कि यहां की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। खाने-पीने और रहने की हर चीज का इंतजाम है। सड़कें भी अच्छी हैं। राजस्थान के जयपुर से आए श्रद्धालु चुन्नी लाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यहां आकर अच्छा महसूस कर रहे हैं। अन्य श्रद्धालु ने कहा कि सरकार ने अच्छे इंतजाम किए हैं। वे पवित्र डुबकी लगाने जा रहे हैं।