Prachi Nigam UP Board 10th Topper 2024: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 20 अप्रैल को 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी किए थे। 10वीं में सीतापुर की प्राची निगम ने टॉप किया था। प्राची के हाई स्कूल में 98.50 प्रतिशत मार्क्स आए थे। हालांकि अपने नंबरों से ज्यादा प्राची अपने फेशियल हेयर को लेकर ट्रोल हो रही हैं। प्राची की तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई और कई लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। ऐसे में अब प्राची ने ट्रोलिंग पर रिएक्शन दिया है।
थोड़े कम नंबर आते- प्राची निगम
मीडिया से बातचीत के दौरान प्राची निगम ने कहा कि काश मैंने टॉप नहीं किया होता। अगर मेरे नंबर थोड़े से कम होते तो मेरी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल ना होती और लोग मुझे ट्रोल ना करते। मेरी कामयाबी से ज्यादा चर्चा मेरी फोटो की हो रही है। इससे मैं काफी निराश हूं। प्राची निगम ने कहा कि कई लोगों ने मेरा पक्ष लिया और ट्रोलर्स की क्लास लगा दी, जो देखकर अच्छा लगा। जिस तरह से लोगों ने मेरी तस्वीर पर रिएक्ट किया मुझे बुरा महसूस हुआ लेकिन क्या कर सकते हैं। लोग जो सोचते हैं वही लिखते हैं, इसमें हम कुछ नहीं कर सकते।
"ट्रोलर्स अपना माइंडसेट अपने पास रखें, मुझे उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता"
---विज्ञापन---◆ UP बोर्ड की 10वीं की टॉपर प्राची निगम का करारा जवाब #Prachinigam #Trollers #UttarPradeshBoard pic.twitter.com/9ntXSVw5Hz
— News24 (@news24tvchannel) April 27, 2024
सरकार करवाएगी इलाज
प्राची निगम की मां ममता निगम का कहना है कि प्राची के फेशियल हेयर हार्मोनल चेंज की वजह से आए है। उसका इलाज करवाने के लिए हमने डॉक्टर से संपर्क किया था लेकिन इसी बीच रिजल्ट आ गया और उसकी तस्वीर सब जगह फैल गई। हालांकि अब सरकार ने प्राची के इलाज का बीड़ा उठाया है और वो जल्द ही ठीक हो जाएगी।
पिता को है बेटी पर नाज
प्राची निगम के पिता चंद्र प्रकाश निगम का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी पर फक्र है और दोनों माता-पिता ने मिलकर प्राची का प्रोत्साहन बढ़ाया है। प्राची पढ़ाई पूरी करने के बाद इंजीनियरिंग के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती हैं। प्राची का कहना है कि वो IIT करेंगी।
प्राची निगम पर बॉम्बे शेविंग कंपनी का ऐड बैकफायर कर गया
◆ कंपनी ने एक अखबार के पहले पन्ने पर प्राची के सपोर्ट में विज्ञापन दिया था
◆ शेविंग कंपनी के CEO शांतनु ने लिंक्डइन पर लिखा, 'संदेश का उद्देश्य सिर्फ प्राची को सपोर्ट करना था'
◆ हालांकि, कई लोगों का यह विज्ञापन रास… pic.twitter.com/9u2bnF9Ff8
— News24 (@news24tvchannel) April 28, 2024