Police raid in Ghaziabad hotel Sex racket: उत्तर प्रदेश में पुलिस की ओर से लगातार होटलों में हो रही छापेमारी के बीच यूपी के गाजियाबाद में शनिवार को हुई छापेमारी का मामला सामने आया है, जहां गाजियाबाद में एक होटल में की गई छापेमारी के बाद पुलिस में होटल में संचालित सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, होटल में सेक्स रैकेट के संचालन की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
अचानक होटल में दाखिल हुई पुलिस टीम, मालिक और मैनेजर भी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम स्थित नीति खंड इलाके का है। जहां शनिवार को इलाके में मौजूद एक होटल में सेक्स रैकेट चलने की पुलिस को सूचना मिली। होटल में संचालित सेक्स रैकेट की सूचना मिलते ही पुलिस ने आनन-फानन में अपनी पुलिस टीम को साथ लेकर छापा मार दिया, जिसके बाद मौके से होटल में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में होटल के मालिक और उसके मैनेजर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी में होटल में मिला आपत्तिजनक सामान
इस छापेमारी को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त भास्कर वर्मा ने बताया कि बीते गुरुवार की देर रात सेक्स रैकेट चलने को लेकर गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम की ओर से छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल के मालिक सचिन शर्मा और होटल के प्रबंधक अमित कुमार के साथ-साथ होटल से तीन संदिग्ध ग्राहकों को भी पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं, मौके से पुलिस टीम को आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है।
हिरासत में आईं 5 युवतियां, बोलीं- होटल मालिक ने वेश्यावृत्ति के लिए किया मजबूर
इसके साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त ने सब भी बताया कि छापेमारी के बीच पुलिस ने नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली की पांच युवतियों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने होटल के रजिस्टर और मौके से मिला एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि सचिन शर्मा ने दो साल पहले ये होटल किराए पर लिया था। वहीं, पुलिस हिरासत में आईं युवतियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें होटल मालिक सचिन शर्मा और मैनेजर अमित ने वेश्यावृत्ति में शामिल होने के लिए मजबूर किया था।