---विज्ञापन---

व्हाट्सएप पर आया DGP का मैसेज? कहीं आप तो नहीं हो गए इस ठगी का शिकार

UP Police DGP Prashant Kumar: कुछ लोग डीजीपी का फोटो डीपी पर लगा लोगों से पैसों की मांग कर रहे हैं। मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। यूपी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बारे में अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने लोगों से ऐसे फोन कॉल से सचेत रहने और इस बारे में पुलिस को सूचना देने की अपील की है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 20, 2024 23:47
Share :
Cyber Crime

UP Police: यूपी पुलिस डीजीपी प्रशांत कुमार की व्हाट्सएप पर फोटो लगा कुछ लोग उगाही कर रहे हैं। अब इस बात का खुलासा होने के बाद खुद पुलिस महकमे ने इस बारे में अलर्ट जारी किया है। पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि जिन लोगों से धोखेबाजों ने संपर्क किया, उनमें से कितने उनका शिकार बने। पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी कर कहा है कि डीजीपी अपने सरकारी और निजी नंबरों के व्हाट्सएप पर वर्दी पहने अपना फोटो नहीं लगाते हैं।

पुलिस कर रही मामले की जांच

जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने व्हाट्सएप पर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार की वर्दी पहने फोटो की डीपी लगाई। फिर बड़ी संख्या में लोगों से कॉल पर संपर्क किया। जिसमें लोगों से पैसों की मांग की गई। कई लोगों के पास ऐसा फोन आने के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने पुलिस के आला अधिकारियों को इस बारे में शिकायत की। पुलिस को पूरा मामला समझते देर न लगी। जिन नंबरों से फोन किए जा रहे थे तुरंत उन्हें सर्विलांस पर लिया गया।

फोन आने पर तुरंत करें पुलिस को शिकायत

जब मामला तूल पकड़ने लगा तो यूपी पुलिस ने मंगलवार को मामले में सोशल मीडिया पर अलर्ट जारी किया। अलर्ट में कहा गया है कि पुलिस महानिदेशक की बावर्दी फोटो का दुरुपयोग किया जा रहा है। कुछ अराजक तत्व कुछ लोगों से अनुचित मांग कर रहे हैं। लोगों को इस बारे में बताया जाता है कि डीजीपी द्वारा अपने निजी और सरकारी नंबर पर अपनी व्हाट्सएप की डीपी में बावर्दी फोटो का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। आगे पुलिस ने यह भी कहा कि इस तरह की कोई जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

First published on: Feb 20, 2024 11:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें