UP Police: यूपी पुलिस डीजीपी प्रशांत कुमार की व्हाट्सएप पर फोटो लगा कुछ लोग उगाही कर रहे हैं। अब इस बात का खुलासा होने के बाद खुद पुलिस महकमे ने इस बारे में अलर्ट जारी किया है। पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि जिन लोगों से धोखेबाजों ने संपर्क किया, उनमें से कितने उनका शिकार बने। पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी कर कहा है कि डीजीपी अपने सरकारी और निजी नंबरों के व्हाट्सएप पर वर्दी पहने अपना फोटो नहीं लगाते हैं।
.@dgpup की वावर्दी फोटो का दुरुपयोग कर अपने व्हाट्सएप की डीपी में लगाकर कुछ अराजक तत्त्वों द्वारा कतिपय मो0 नंबरों से कुछ व्यक्तियों से अनुचित मांग की जा रही है।
इस प्रकार के कुत्सित प्रयास की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें या @uppolice पर हमें सूचना देने का कष्ट करें। pic.twitter.com/2EV69Z47AF---विज्ञापन---— UP POLICE (@Uppolice) February 20, 2024
पुलिस कर रही मामले की जांच
जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने व्हाट्सएप पर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार की वर्दी पहने फोटो की डीपी लगाई। फिर बड़ी संख्या में लोगों से कॉल पर संपर्क किया। जिसमें लोगों से पैसों की मांग की गई। कई लोगों के पास ऐसा फोन आने के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने पुलिस के आला अधिकारियों को इस बारे में शिकायत की। पुलिस को पूरा मामला समझते देर न लगी। जिन नंबरों से फोन किए जा रहे थे तुरंत उन्हें सर्विलांस पर लिया गया।
फोन आने पर तुरंत करें पुलिस को शिकायत
जब मामला तूल पकड़ने लगा तो यूपी पुलिस ने मंगलवार को मामले में सोशल मीडिया पर अलर्ट जारी किया। अलर्ट में कहा गया है कि पुलिस महानिदेशक की बावर्दी फोटो का दुरुपयोग किया जा रहा है। कुछ अराजक तत्व कुछ लोगों से अनुचित मांग कर रहे हैं। लोगों को इस बारे में बताया जाता है कि डीजीपी द्वारा अपने निजी और सरकारी नंबर पर अपनी व्हाट्सएप की डीपी में बावर्दी फोटो का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। आगे पुलिस ने यह भी कहा कि इस तरह की कोई जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।