---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया, बोले- युवा टैलेंट को तराशना जरूरी

PM Modi Varanasi Speech Update: पीएम मोदी शनिवार को वाराणसी पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत आम महिलाओं ने किया। इसके बाद वे खुली जीप में सवार होकर गंजारी स्थित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। सभा को संबोधित करने से पहले उन्होंने शिव धाम के स्वरूप में बनने वाले इंटरनेशनल स्टेडियम का शिलान्यास किया। पीएम मोदी […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 23, 2023 15:22
Share :
PM Modi Varanasi Speech Update
PM Modi Varanasi Speech Update

PM Modi Varanasi Speech Update: पीएम मोदी शनिवार को वाराणसी पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत आम महिलाओं ने किया। इसके बाद वे खुली जीप में सवार होकर गंजारी स्थित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। सभा को संबोधित करने से पहले उन्होंने शिव धाम के स्वरूप में बनने वाले इंटरनेशनल स्टेडियम का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत हर-हर महादेव से की। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम की जैसी तस्वीरें सामने आई है उन्हें देखकर हर काशीवासी मन आनंदित हो गया होगा।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने बताई स्टेडियम की विशेषताएं

पीएम ने कहा कि ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी के युवाओं के लिए बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि युवा टैलेंट को तराशने में यह स्टेडियम उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि यहां एक साथ 30 हजार लोग मैच देख सकेंगे। मोदी ने कहा कि आज मैं ऐसे दिन काशी आया हूं जब चंद्रयान-3 के शिवशक्ति पाॅइंट पहुंचने का एक महीना पूरा हो गया है। एक शिव शक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा शिवशक्ति का स्थान काशी है।

शहडोल का किस्सा सुनाया

पीएम ने कहा कि पूर्वांचल का यह क्रिकेट स्टेडियम आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचाें के जरूरी मैदानों की जरूरत को पूरा करने का काम करेगा। पीएम ने एमपी के शहडोह का किस्सा सुनाते हुए कहा कि मैं शहडोल में युवाओं से मिला। उन्होंने कहा कि शहडोल मिनी ब्राजील है। वहां के युवा ने बताया कि हमारे घर में तीसरी पीढ़ी से फुटबाल खेली जा रही है। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, कपिल देव, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह भी मौजूद रहे।

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Sep 23, 2023 03:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें