PM Modi Uttarakhand Visit In Election Year: चुनावी साल में एक बार फिर पीएम मोदी ‘बाबा’ के शरण में पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने आज उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से आदि कैलाश के दर्शन किए। नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने आदि कैलाश का दर्शन किया है। बता दें कि पीएम मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वे पिथौरागढ़ जिले में करीब 4200 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे।
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। करीब एक साल बाद केंद्र में लोकसभा की ‘अग्निपरीक्षा’ भी है। केंद्र में सत्ता पर काबिज भाजपा से लेकर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के नेता अलग-अलग मुद्दों पर जनता के बीच जा रहे हैं। उधर, पीएम मोदी अपने चीर-परिचित अंदाज में चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर ‘बाबा भोलेनाथ’ के शरण में पहुंचे।
#WATCH | Pithoragarh, Uttarakhand: PM Narendra Modi performs pooja at Parvati Kund.
PM Modi will also visit Gunji village to interact with local people, along with the Army, ITBP and BRO. pic.twitter.com/BPLv8eql5I
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 12, 2023
ऊंचे पर्वतों के बीच बसी आस्था की धरती ‘उत्तराखंड’ प्रधानमंत्री मोदी के लिए नया नहीं है। पीएम मोदी पहले भी कई बार देवभूमि जाकर बाबा के सामने दंडवत होते रहे हैं। अब 2023 में पहले 5 राज्यों में विधानसभा और फिर 2024 की फाइनल फाइट का शंखनाद करने के लिए पीएम मोदी एक बार फिर बाबा के दरबार पहुंचे हैं।
मोदी की भक्ति, शिव की शक्ति
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद अब तक छह बार बाबा के शरण में जा चुके हैं। बाबा के शरण ये उनका सातवां दौरा है।
- पहली बार 3 मई 2017
- दूसरी बार 19 अक्टूबर 2017
- तीसरी बार 7 नवंबर 2018
- चौथी बार 18 मई 2019
- पांचवी बार 5 नवंबर 2021
- छठी बार 21 अक्टूबर 2022
#WATCH | Uttarakhand: Prime Minister Narendra Modi performs pooja at Parvati Kund in Pithoragarh. pic.twitter.com/7b0kvg1IrY
— ANI (@ANI) October 12, 2023
2019 में पीएम मोदी ने खींचा था लोगों का ध्यान
पीएम मोदी का आध्यात्म प्रेम उनके राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश से पहले भी दिखा था। नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे, तब नवरात्रि में उनके आध्यात्म प्रेम की तस्वीरें सामने आती थीं, लेकिन राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने के बाद बाबा के प्रति उनका प्रेम अचानक से सभी के सामने आ गया। ऐसा नहीं है कि बाबा के प्रति पीएम मोदी की आस्था नई है। नरेंद्र मोदी ने बचपन में जब घर छोड़ा था, तब वे करीब तीन साल तक हिमालय की गोद में रहे थे, जहां उन्हें तपस्या और साधना में अपना पूरा वक्त गुजारा।
प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद पीएम मोदी और उनके शिव मंदिरों में जाने का दौर चलता आ रहा है। पीएम मोदी ने लोगों का ध्यान तब खींचा जब वे 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले केदारनाथ गए। केदारनाथ में मोदी ने शिव की आराधना की और इसके बाद वो कई घंटों तक रुद्र गुफा में रहे। यहां पीएम मोदी ने भगवा वस्त्र धारण कर ध्यान लगाया। करीब 17 घंटे तक गुफा में ध्यान के बाद पीएम मोदी लौटे थे।
पीएम मोदी जब-जब बाबा के पास पहुंचे बदल गई किस्मत
- गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले 21 अक्टूबर 2022 को पीएम मोदी केदारनाथ आए थे, जिसके बाद गुजरात में BJP ने अपना अब तक का सबसे सर्वश्रेठ प्रदर्शन किया।
- उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव से पहले 5 नवंबर 2021 को मोदी केदारनाथ धाम गए थे। इसके बाद राज्य में पहली बार बीजेपी की लगातार दूसरी बार सरकार बनी।
- 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म होने के अगले ही दिन पीएम मोदी 18 मई 2019 को केदारनाथ पहुंचे थे। उसके बाद पहली बार BJP को केंद्र में 303 सीटें मिली और लगातार दूसरी बार केंद्र में मोदी सरकार बनी।