Uttar Pradesh Greater Noida (जुनेद अख्तर) : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कई सोसायटियों में इन दिनों गंदा पानी आ रहा है। ग्रेनो की अरिहंत आर्डेन सोसायटी का भी यही हाल है। यहां पिछले करीब दो महीने से लोगों की हालत खराब है। लोगों को आरोप है कि अब तक 30 से अधिक गंभीर रूप से बीमार पड़ चुके हैं। लोगों को उल्टी, पेट दर्द की शिकायत सबसे ज्यादा है। सोमवार को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की टीम सोसायटी पहुंची और पानी की जांच की। बताया जा रहा है कि अथॉरिटी की टीम ने पानी के पीएच स्तर की जांच की है।
बीमार लोगों ने 15 से अधिक बच्चे
एओए अध्यक्ष निशीथ चतुर्वेदी ने बताया कि परिसर में पिछले कुछ दिनों से कई लोग बीमार पड़ने की शिकायत सोसाइटी के व्हाट्सऐप ग्रुप पर कर रहे हैं। सोसाइटी के करीब 30 से अधिक लोगों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हैं, जिसमें 15 से अधिक बच्चे हैं। लोग बच्चों के लिए बाहर से पानी खरीदकर ला रहे हैं। सोसायटी के लोगों ने सप्लाई का पानी पीना बंद कर दिया है। एओए अध्यक्ष ने बताया अब इसकी शिकायत रविवार को अथॉरिटी से की गई।
अथॉरिटी का दावा, पानी में नहीं कमी
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने घटना का संज्ञान लिया है। सोमवार को अथॉरिटी की टीम ने सोसायटी में पानी के टैंक की जांच की और सप्लाई किए जा रहे पानी का पीएच लेवल भी देखा। इस दौरान कोई कमी नहीं मिली। अथॉरिटी ने इसके अलावा बीमार लोगों से भी बातचीत की है। अथॉरिटी अधिकारी का कहना है कि सोसायटी के पानी में किसी भी तरह की कमी नहीं पाई गई है। मामले की जांच की जा रही है।
पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे
अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) अध्यक्ष निशीथ चतुर्वेदी ने बताया कि अथॉरिटी की टीम आई जांच कर वापस लौट गई है। टीम ने पानी का सैंपल लिए बिना ही उसे ठीक बता दिया। एओए के जोर डालने पर अथॉरिटी ने पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा है। एओए ने भी अपने स्तर पर पानी के सैंपल निजी लैब में जांच के लिए भेजे हैं।