Mirzapur Road Accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कैब ड्राइवर ने कथित तौर पर एक व्यक्ति को सिर्फ इसलिए कुचलकर मार डाला क्योंकि उसने (मृतक) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आलोचना करने पर आपत्ति जताई थी। घटना सोमवार यानी 12 जून को मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र में घटी। वारदात को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी कैब ड्राइवर की पुलिस तलाश कर रही है।
आरोपी की पहचान अमजद जबकि मृतक की शिनाख्त 59 वर्षीय राजेश दुबे के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, राजेश अपने भाई राकेश दुबे के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए मिर्जापुर आए थे। जांच पड़ताल में जुटे मिर्जापुर के एसपी संतोष मिश्रा ने कहा कि कार में सवार लोगों के बीच राजनीति को लेकर चर्चा चल रही थी। इसी बीच आरोपी ड्राइवर ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की आलोचना शुरू कर दी।
पीड़ित और ड्राइवर के बीच हुई तीखी बहस
बताया जा रहा है कि राजेश दुबे ने नेताओं की आलोचना का विरोध किया जिसके बाद उनकी आरोपी कैब ड्राइवर के साथ तीखी बहस हो गई। कुछ देर बाद अन्य यात्री अपने-अपने गंतव्य पर उतर गए और कार में राजेश दुबे ही यात्री रह गए।
कुछ देर बाद राजेश भी गाड़ी से उतर गए। आरोप है कि सड़क पर उतरकर राजेश दुबे जब पैदल अपने घर की ओर जा रहा था तो अमजद ने पीछे से अपनी तेज रफ्तार बोलेरो कार से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से राजेश जमीन पर गिर पड़ा। हालांकि, अमजद राजेश को करीब 200 मीटर तक घसीटता रहा और फिर उसे अपनी कार के नीचे कुचल कर भाग गया। दुबे की मौके पर ही मौत हो गई।