---विज्ञापन---

Seema Haider case: पाकिस्तान से आई सीमा का पकड़ा गया एक और झूठ, नेपाल के एक शख्स ने किया बड़ा खुलासा

Seema Haider case: अवैध रूप से बॉर्डर पार कर नेपाल के रास्ते भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ नेपाल के एक होटल में लगभग एक सप्ताह तक रुकी थी। होटल ने इस जोड़े ने फर्जी नाम का सहारा लिया था। होटल मालिक ने इसका खुलासा किया है। होटल मालिक […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jul 20, 2023 12:11
Share :
Seema Haider case, Uttar Pradesh DGP, Pakistan Passport, Sachin Meena, Nepal hotel
Seema haider Case

Seema Haider case: अवैध रूप से बॉर्डर पार कर नेपाल के रास्ते भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ नेपाल के एक होटल में लगभग एक सप्ताह तक रुकी थी। होटल ने इस जोड़े ने फर्जी नाम का सहारा लिया था। होटल मालिक ने इसका खुलासा किया है। होटल मालिक का कहना है कि उन्होंने टीवी पर न्यूज देखकर सचिन और सीमा को पहचाना कि वे उनके यहां ठहरे थे। बताया कि सचिन ने फर्जी नाम से कमरा बुक किया था। दोनों सात दिन तक यहां रहे थे।

सचिन और सीमा नेपाल के काठमांडू में न्यू विनायक रोल्पा जलजला रुक्मेली गेस्ट हाउस में रुके थे। एएनआई के साथ एक विशेष बातचीत में होटल के मालिक गणेश रोका मगर ने खुलासा किया कि सचिन और सीमा ज्यादातर समय कमरे में ही रहे। गणेश ने बताया कि सचिन-सीमा मार्च में मेरे होटल में आए और सात-आठ दिनों तक रुके और फिर होटल से बाहर चले गए।

ज्यादातर समय कमरे में बिताए

होटल मालिक के मुताबिक, जोड़े ने फर्जी नाम से होटल में रजिस्ट्रेशन कराया और पूरे समय उनके कमरे में ही रुके रहे।
ज्यादातर समय वे कमरे में ही रहते थे। वे सुबह और शाम को होटल से बाहर जाते थे, लेकिन वे बहुत कम समय में लौट आते थे क्योंकि हमारा होटल आमतौर पर रात 9:30-10 बजे के बाद बंद हो जाता है। रोजाना और वे दो घंटे पहले आते थे। वे ज्यादातर बाहर से लाए हुए फल खाते थे और यहां होटल में वे केवल नेपाली वेज थाली का ऑर्डर देते थे।

शिवांश नाम से सचिन ने बुक कराया था कमरा

गणेश ने बताया कि सबसे पहले सचिन ने यहां (होटल में) आकर कमरा बुक किया और कहा कि उसकी पत्नी रास्ते में है और सीमा अगले दिन आई और फिर वे लगभग 7 दिनों तक रुके। होटल चेक-आउट करते समय, सबसे पहले सीमा ने चेक-आउट किया और फिर अगले दिन सचिन चले गए। केवल दोनों आए थे, उनके साथ बच्चे नहीं थे। होटल मालिक ने कहा कि जब मैंने न्यूज में देखा तो मुझे एहसास हुआ कि वे सचिन और सीमा हैं क्योंकि उन्होंने ‘शिवांश’ नाम से अपनी एंट्री की थी।

सीमा के पास छह पासपोर्ट, एक बिना नाम वाला

उत्तर प्रदेश के डीजीपी कार्यालय ने बुधवार को एक लेटर जारी किया है। जिसमें बताया कि सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट, चार मोबाइल फोन, छह पाकिस्तानी पासपोर्ट मिले। एक पासपोर्ट पर बिना नाम वाला है। आईडी कार्ड भी बरामद किया गया। खुफिया एजेंसियों ने एसएसबी और यूपी पुलिस से एक रिपोर्ट मांगी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह सीमा पर पुलिस कर्मियों द्वारा सत्यापित किए बिना सीमा पार करने में कैसे कामयाब रही।

यह भी पढ़ें: Seema Haider Case: पाकिस्तानी सीमा के पास 4 मोबाइल और 6 पासपोर्ट, DGP ने किया बड़ा खुलासा

First published on: Jul 19, 2023 09:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें