Seema Haidar: ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा में सचिन मीणा से शादी करने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर अब ग्रेटर नोएडा की बहू है….। ये बातें हम नहीं, बल्कि रबुपुरा के लोग कह रहे हैं। पिछले करीब एक सप्ताह से सीमा और सचिन की प्रेम कहानी देशभर में चर्चा का मुद्दा बनी हुई है।
नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से आई थी सीमा हैदर
जानकारी के मुताबिक, करीब दो माह पहले पाकिस्तान की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते भारत पहुंची थी। इसके बाद वह ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा गांव में सचिन मीणा के साथ रहने लगी। दावा किया जा रहा है कि दोनों ने शादी कर ली है। सीमा हैदर की ओर से भी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह हिंदू हो गई है।
गांव वाले बोले- सचिन को बचपन से देखा है
हाल ही में एक रिपोर्ट में रबुपुरा के गांव वालों का पक्ष सामने आया है। इसमें गांव वालों का कहना है कि सचिन एक ईमारदार और बहादुर लड़का है। वह मेहनत-मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है। गांव में बचपन से रहने के कारण वह उसके व्यवहार को अच्छे से जानते हैं। गांववालों ने कहा, वह सीमा का अपना चुके हैं। वह गांव की बहू है।
पुलिस ने सचिन और उसके पिता को किया था गिरफ्तार
बता दें कि मामला सामने आने के बाद पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों ने सचिन और उसके पिता नेत्रपाल को गिरफ्तार किया था। अब जेल से आने के सचिन ने गांववालों को सारी कहानी बताई है। कहानी के बाद गांव वालों का कहना है कि एक महिला और 4 बच्चों को कैसे सड़क पर छोड़ सकते हैं। पुलिस और एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हुई हैं।