---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

हथियार तस्कर रिजवान पर NSA के तहत कार्रवाई, सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हथियार सप्लाई का है आरोपी

NSA Action On Arms Smuggler Rizwan: यूपी की बुलंदशहर पुलिस ने कुख्यात हथियार तस्कर रिजवान अंसारी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत बड़ी कार्रवाई की है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Feb 7, 2025 18:48
UP NEWS
UP NEWS

NSA Action On Arms Smuggler Rizwan: बुलंदशहर पुलिस ने हथियार तस्कर रिजवान अंसारी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (National Security Act) के तहत कार्रवाई की है। एसएसपी श्लोक कुमार की संस्तुति पर जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने यह कार्रवाई की। रिजवान जेल से बाहर आने के लिए बेल लेने का प्रयास कर रहा था।

रिजवान अंसारी दिल्ली में अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में जेल में बंद था। 26 दिसंबर 2024 को जमानत पर रिहा होने के बाद उसने मोहल्ले में अपने साथियों के साथ जश्न मनाया, जिसमें अवैध हथियारों से हवाई फायरिंग की गई। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था।

---विज्ञापन---

पुलिस ने रिजवान और उसके पुत्र को दो अवैध पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, 7 अवैध तमंचे और एक गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया। जरूरी तथ्य यह है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों की सप्लाई रिजवान के गिरोह ने की थी।

एसएसपी श्लोक कुमार के अनुसार, रिजवान एक खतरनाक अपराधी है। दिल्ली और बुलंदशहर में उस पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वर्तमान में वह बुलंदशहर जिला कारागार में बंद है, जहां उस पर एनएसए की कार्रवाई की गई है।

---विज्ञापन---

हथियार सप्लाई करने का आरोप

बता दें, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल लारेंस गैंग के शार्प शूटर्स को रिजवान अंसारी की तरफ से हथियार सप्लाई करने का आरोप है। मूसेवाला हत्याकांड के बाद NIA ने कई बार  रिजवान अंसारी के घर पर भी छापे मारे थे।

हथियार तस्कर रिजवान अंसारी की रिहाई के जश्न का कार्यक्रम उसके बेटे अदनान अंसारी ने बनाया था। रिजवान के घर पहुंचते ही आतिशबाजी शुरू कर दी गई। डीजे, ढोल नगाड़ा बजाकर डांस भी हुआ था। इसकी खबर एसएसपी श्लोक कुमार तक जैसे ही पहुंची, तो पहले एसएसपी ने खुर्जा पुलिस को फटकार लगाई और रिजवान अंसारी के खिलाफ सख्त एक्शन का आदेश दिया।

एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि जश्न के मामले में रिजवान अंसारी और उसके बेटे के खिलाफ खुर्जा कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें- 30 किमी की स्पीड से चलेंगी ठंडी हवाएं, 8-10 डिग्री तापमान, महाकुंभ में अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? देखें IMD का अलर्ट

First published on: Feb 07, 2025 06:48 PM

संबंधित खबरें