Young Man Fell While Dancing In The Pandal And Died: यूपी के अंबेडकरनगर में हैरत में डालने वाली घटना हुई है। दुर्गा पूजा पंडाल में डांस करते वक्त युवक अचानक बेहोश होकर गिरते ही युवक की मौत हो गई है। परिजनों में कोहराम मच गया है। इससे पहले कोशांबी में इस तरह का हादसा हुआ था। घटना सोमवार रात की है। अकबरपुर नगर के लोरपुर राजन मोहल्ले के राजभर बस्ती में दुर्गा पूजा को दौरान हादसा हुआ।
डांस करते- करते अचानक बेहोश हो गया
पूजा पंडाल में रोज की तरह सोमवार की रात भी डीजे बज रहा था। डीजे के गीत पर कुछ लोग डांस कर रहे थे। लोरपुर ताजन के 32 वर्षीय मुलायम राजभर पुत्र धर्मराज राजभर भी डांस कर रहे थे। मुलायम अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके गिरते ही हड़कंप मच गया। आनन फानन में मुलायम को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। परिजन ने बिना पोस्टमार्टम के ही युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
डांस करते वक्त हुई मौत
कौशांबी के भरवारी में अष्टमी की रात डीजे पर डांस करते करते एक युवक की मौत हो गई थी। देवी प्रतिमा के सामने डांस के दौरान अचानक युवक जमीन पर गिरकर अचेत हो गया और उसके प्राण निकल गए। इस घटना से उत्सव का माहौल मातम में बदल गया। एक दिन पहले ही राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अपने गृह राज्य गुजरात में गरबा में हो रही मौतों पर चिंता जताते हुए मौतों कारण पता करने का निर्देश अधिकारियों को दिया था।
इससे पहले भी हार्ट अटैक से घटना हो चुकी
इससे पहले नवरात्रि के दौरान गरबा डांस करते हुए भी 10 लोगों की हार्ट अटैक से मौत की खबरें आई हैं। इसी साल जनवरी के इंदौर में भी वर्कआउट के दौरान एक 55 साल के शख्स की मौत हो गई थी। इस घटना का तो वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। अब 52 साल के डीएसपी की मौत ने भी लोगों को चौंका दिया है। कहा जा रहा है कि वह शारीरिक तौर पर फिट थे। सिद्धांत सूर्यवंशी और राजू श्रीवास्तव जैसी सिलेब्रिटीज की भी जिम में वर्कआउट के दौरान ही मौत हुई थी। राजू श्रीवास्तव हार्ट अटैक के बाद लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।