---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा में इनकम टैक्स टीम का छापा, शेयर कारोबारी के घर को खंगाला

Noida News: नोएडा में बुधवार सुबह इनकम टैक्स टीम ने शेयर कारोबारी के घर पर छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक, कारोबारी के घर पर सुबह करीब 7 बजे से इनकम टैक्स टीम छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स टीमों के अलावा पुलिस बल घर के बाहर तैनात है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jun 19, 2025 00:42
Income tax, Noida News, Stock Trader, Noida police, Latest News, आयकर विभाग, नोएडा समाचार, स्टॉक ट्रेडर, नोएडा पुलिस, ताजा खबर
इनकम टैक्स टीम ने शेयर कारोबारी के घर पर मारा छापा

Noida News: नोएडा में बुधवार को इनकम टैक्स टीम ने एक शेयर कारोबारी के घर पर छापेमारी की है। इस दौरान टीम ने शेयर कारोबारी को नंजरबंद कर उसके घर में छानबीन की। सूत्रों के मुताबिक, प्रतिबंधित शेयरों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर जांच की जा रही है।

इनकम टैक्स टीमों के अलावा स्थानीय पुलिस रही तैनात

सेक्टर-92 स्थित द फॉरेस्ट सोसायटी में महेश गोयल परिवार के साथ रहते हैं। महेश पेशे से शेयर कारोबारी हैं। सूत्रों के मुताबिक, कारोबारी के घर पर सुबह करीब 7 बजे से इनकम टीम छापेमारी कर रही है। इनकम टैक्स टीमों के अलावा पुलिस बल घर के बाहर तैनात है। कारोबारी के घर से किसी के भी आने-जाने पर पूरी तरह से पाबंदी रही। इस दौरान कारोबारी के परिवार व वहां मौजूद अन्य लोगों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए।

---विज्ञापन---

सेबी के इनपुट पर हुई कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक, टीम ने कारोबारी और उनकी पत्नी रुचि गोयल से लंबी पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि टीम ने प्रतिबंधित शेयरों की खरीद-फरोख्त को लेकर पति-पत्नी से पूछताछ की है। टीम ने सेबी के इनपुट पर यह कार्रवाई की। कारोबारी के घर से दस्तावेज और लैपटॉप आदि जब्त किए गए हैं। अधिकारियों ने जांच के संबंध में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।

इन शेयरों को लेकर हुई छापेमारी

जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित शेयरों पर कुछ प्रतिबंध होते हैं, जैसे इन्हें तुरंत बेचा या ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। ये प्रतिबंध आमतौर पर एक निश्चित अवधि तक या कुछ शर्तें पूरी होने तक (जैसे कर्मचारी का कंपनी में बना रहना) लागू रहते हैं। इस मामले में इनकम टैक्स टीम के आला अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे। वहीं इस संबंध में स्थानीय पुलिस का कहना है कि छापेमारी के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इनकम टैक्स टीम अपने स्तर पर छापेमारी कर रही है।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 19, 2025 12:42 AM

संबंधित खबरें