---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा की सड़कों पर इकोफिक्स तकनीक से दूर होगी बारिश में रोड टूटने की समस्या, जानें क्या है पूरा प्लान ?

Noida News: शहर में बारिश के मौसम के दौरान सड़कों की खराब स्थिति आम समस्या बन चुकी है. इस समस्या के समाधान के लिए केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) ने प्राधिकरण को एक नया प्रस्ताव भेजा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Nov 3, 2025 20:20

Noida News: शहर में बारिश के मौसम के दौरान सड़कों की खराब स्थिति आम समस्या बन चुकी है. तीन महीने की लगातार बारिश में सड़कें उखड़ जाती हैं और गड्ढ़ों का आकार बढ़ने लगता है. इसके बाद बारिश रुकने पर सड़कें पूरी तरह से खराब हो चुकी होती हैं, जिससे नोएडा प्राधिकरण को महंगे और समय लेने वाले मरम्मत काम करने पड़ते हैं. इस समस्या के समाधान के लिए केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) ने प्राधिकरण को एक नया प्रस्ताव भेजा है.

इकोफिक्स तकनीक का होगा यूज

संस्थान ने रेडी मिक्स कंक्रीट के उपयोग का सुझाव दिया है, जिसे इकोफिक्स तकनीक से तैयार किया गया है. इस कंक्रीट मिश्रण में स्टील और लोहे का बुरादा मिलाया गया है, जिससे यह मजबूत और टिकाऊ बनता है. गड्ढ़ों में इसे डालने के बाद ऊपर से किसी अलग मिश्रण की जरूरत नहीं होती. वाहन गुजरने पर यह मिश्रण दबाव के प्रभाव से गड्ढ़े में फैल जाता है और सड़क की सतह तैयार हो जाती है.

दिल्ली में हो चुका है ट्रायल

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम को यह प्रस्ताव सीआइआरआई के निदेशक डॉ. मनोरंजन परिड़ा द्वारा भेजा गया है. प्राधिकरण के इंजीनियरों का मानना है कि यह मिश्रण छोटे-छोटे झोलों में आता है. गड्ढ़ों पर इन झोलों को काटकर मिश्रण डालना होता है, जिससे मरम्मत तेज और आसान हो जाती है. संस्थान ने इस तकनीक का ट्रायल दिल्ली में सफलतापूर्वक किया है. इसके अलावा असम और कर्नाटक सरकार के साथ भी इस तकनीक के उपयोग के लिए करार किए जा चुके हैं. अब यह देखना होगा कि नोएडा प्राधिकरण इस प्रस्ताव को लागू करने के लिए कब निर्णय लेता है.

बारिश नहीं बनेगी बाधा

अक्सर देखा जाता है कि बारिश के समय जो सड़क टूट जाती है उसको बनाने में लंबा समय लग जाता है. बारिश में सड़क बनाने पर वो टूट जाती है. ऐसे में इस विशेष तकनीक के लागू होने से बारिश के दौरान सड़क मरम्मत का काम तेज और टिकाऊ बन सकता है, जिससे सड़कों की खराब स्थिति पर काबू पाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में फिर फटी Oxygen लाइन, प्रशासन ने सील किया अस्पताल

First published on: Nov 03, 2025 08:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.