YEIDA Plot Scheme Update: नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के बनने से कई इलाकों का विकास संभव हो गया है। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इलाके के विकास के लिए नए प्रोजक्ट शुरू कर रही है। सरकार के निर्देश पर यमुना डेवलपमेंट अथॉरिटी कई स्कीम लेकर आती है। कुछ समय पहले ही प्राधिकरण की एक नई प्लॉट योजना लॉन्च हुई है। हालांकि, यह योजना ‘हॉस्पिटल-चाइल्ड वेलफेयर एंड मेटेरनिटी सेंटर’ के नाम से निकाली गई है। प्राधिकरण नोएडा के सेक्टर 18, 20 और 22ई में इसके तहत प्लॉट दे रहा है। यहां पर प्लॉट खरीदने वाले इसमें अप्लाई कर सकते हैं। योजना से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए यहां डिटेल देख सकते हैं।
कौन आवेदन कर सकता है?
इस योजना में आवेदन करने के लिए भी कुछ शर्तें रखी गई हैं। इसमें वही लोग अप्लाई कर सकते हैं, जो रजिस्टर्ड पार्टनरशिप फर्म हो, पब्लिक लिमिटेड कंपनी, रजिस्टर्ड ट्रंट हों, सरकारी या अर्ध-सरकारी डिपार्टमेंट, रजिस्टर्ड सोसायटी हों, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, इसमें भाग ले सकते हैं। इसके अलावा, कॉन्सॉर्टियम इसमें हिस्सा नहीं ले सकते हैं। इस योजना में सिर्फ एक ही प्लॉट दिया जाएगा। बाहरी कंपनी इसमें हिस्सा नहीं ले सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के पास 276 लोगों को मिला अपना आशियाना, 54 हजार लोगों ने आजमाई थी किस्मत
कहां से मिलेगी जानकारी?
योजना की बात की जाए, तो ये पिछले महीने 18 तारीख को शुरू की गई थी। इसके लिए तारीख 17 जुलाई तय की गई है। वहीं, प्लॉट खरीदने में जो लोग ई-ऑक्शन का हिस्सा बन सकेंगे, उनके नाम की लिस्ट 15 अगस्त को जारी की जाएगी। प्लॉट का आवंटन ई-ऑक्शन के जरिए 19 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे से किया जाएगा। अगर योजना से जुड़ी अधिक जानकारी चाहते हैं, तो इन नंबर 98108556523 पर बात कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत प्लॉट की कीमत साइज के हिसाब से 5 करोड़ रुपये से लेकर 28 करोड़ रुपये तक हो सकती है।
इसके अलावा, नोएडा में अन्य प्लॉट खरीदने के लिए ड्रा का आयोजन किया गया। इसकी लिस्ट अब प्राधिकरण की आधिकारिक साइट https://yamunaexpresswayauthority.com/ पर अपडेट कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: छांगुर बाबा केस में बड़ा खुलासा, बलरामपुर कोठी से मिली धर्मगुरुओं के साथ तस्वीरों वाली एल्बम