Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित सेक्टर-62 में बुधवार को मारपीट और गाली देने का विरोध करने पर आरोपियों ने 16 वर्षीय लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
विवाद को रोकने की कोशिश कर रहा था किशोर
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नोएडा पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान तवीस यादव (16) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि तवीस को उस वक्त गोली मारी गई, जब उसने अपने मामा और आरोपी के बीच विवाद को रोकने की कोशिश की। परिवार वालों ने बताया कि गोली लगने के बाद घायल किशोर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
सुबह बांच बजे की है वारदात
नोएडा पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 5 बजे गौतम बुद्ध नगर निवासी तवीस यादव को एक आरोपी ने सीने में गोली मारी थी।वारदात के बाद घायल को सेक्टर-62 नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान धर्मेंद्र के रूप में की है। आरोपी फरार है।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-