---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा एयरपोर्ट के पास फिल्म सिटी को लेकर बड़ा अपडेट, पीएम मोदी इस डेट को रख सकते हैं नींव

Noida New Film City: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सेक्टर-21 में नई फिल्म सिटी का निर्माण 1 हजार एकड़ में होगा। बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट और भूटानी ग्रुप मिलकर फिल्म सिटी का निर्माण करेंगे। 27 जून 2024 को कंपनी को अथॉरिटी की ओर से जमीन पर कब्जा दिया जा चुका है, लेकिन अब तक फिल्म सिटी का निर्माण शुरू नहीं हो सका।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: May 2, 2025 18:08
Noida New Film City
Noida New Film City

Noida New Film City: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनने वाली फिल्म सिटी को लेकर यमुना अथॉरिटी ने तैयारियां तेज कर दी है। उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी योगी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर नजर रख रहे हैं। इस प्रोजेक्ट की नींव पीएम नरेंद्र मोदी रखेंगे। सूत्रों से पता चला है कि पीएमओ से पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर अभी तक कोई डेट कंफर्म नहीं हुई है। जबकि 19 मई को पीएम का कार्यक्रम होने की अटकलें लगाई जा रही है।

6 महीने में तीन बार बदली डेट

---विज्ञापन---

यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में बनने वाली नई फिल्म सिटी की नींव 19 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रख सकते हैं। ऐसी अटकले लगाई जा रही हैं, लेकिन अभी तक नोएडा पुलिस या यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों के पास ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है। पिछले 6 महीने में 3 बार फिल्म सिटी के शिलान्यास के कार्यक्रम की तैयारी की गई। लेकिन हर बार किसी न किसी कारण से कार्यक्रम टल गया। ऐसे में इस बार 19 मई को पीएम आ सकते है। हालांकि, अब तक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का विधिवत कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। अथॉरिटी और निर्माता कंपनी के अधिकारी इसका इंतजार कर रहे। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म सिटी शिलान्यास का कार्यक्रम मई के अंत तक हो सकता है।

1 हजार एकड़ में होगा निर्माण

---विज्ञापन---

सेक्टर-21 में नई फिल्म सिटी का निर्माण 1 हजार एकड़ में होगा। फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट और भूटानी इंफ्रा फिल्म सिटी का निर्माण करेगी। फिल्म सिटी के निर्माण के लिए पहले चरण में 230 एकड़ जमीन पर 11 माह पहले ही कब्जा लिया जा चुका है। 27 जून 2024 को कंपनी को अथॉरिटी की ओर से जमीन पर कब्जा दिया जा चुका है, लेकिन अब तक फिल्म सिटी का निर्माण शुरू नहीं हो सका। फिल्म सिटी में विदेश के मुकाबले 50 प्रतिशत कम बजट में फिल्म बन सकेंगी।

पहले चरण में 230 एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी

यमुना अथॉरिटी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी को एक हजार एकड़ में विकसित किया जाना है। पहला चरण 230 एकड़ और दूसरा चरण 670 एकड़ में विकसित होगा। दिसंबर में बोनी कपूर ने अथॉरिटी को पहले चरण का लेआउट प्लान सौंपा था, जिसे अथॉरिटी ने गुरुवार को स्वीकृति दे दी। बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट और भूटानी ग्रुप मिलकर फिल्म सिटी का निर्माण करेंगे। कुल 230 एकड़ क्षेत्रफल में से 155 एकड़ में औद्योगिक और 75 एकड़ में व्यवसायिक गतिविधियां विकसित की जाएंगी।

1000 करोड़ रुपये होंगे खर्च

बताया जा रहा है कि पहले चरण में 1000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस दौरान फिल्म सिटी में व्यवसायिक गतिविधियों का विकास तीन जोन में होगा। इनमें अभिनेताओं के ठहरने के लिए होटल, विश्वविद्यालय, प्रशिक्षण केंद्र, थीम पार्क, शॉपिंग सेंटर, डिज्नीलैंड के अलावा पांच और सात सितारा होटल बनाए जाएंगे।

एम्यूजमेंट पार्क लोगों को करेंगे आकर्षित

फिल्म सिटी बनने वाला एम्यूजमेंट पार्क लोगों को आकर्षित करेगा। व्यवसायिक गतिविधियां यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे पर विकसित होने से इसका नजारा एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले यात्री भी देख सकेंगे। कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट और भूटानी ग्रुप कंपनी को अनुबंधन के हिसाब से पहले फिल्म शूटिंग से संबंधित गतिविधियों को पहले निर्माण करना होगा।

HISTORY

Edited By

Md Junaid Akhtar

First published on: May 02, 2025 06:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें