---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

फेमस यूट्यूबर के नाम पर रजिस्टर्ड Lamborghini कार, इस शख्स को बेची; नोएडा हादसे में और क्या-क्या खुलासे?

नोएडा हादसे में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। दो मजदूरों को जिस लेम्बोर्गिनी कार ने टक्कर मारी, वह नोएडा के एक यूट्यूबर के नाम पर रजिस्टर्ड है। वहीं, पुलिस के अनुसार कार एक ब्रोकर को बेची गई थी। हादसे के समय वही शख्स कार चला रहा था। विस्तार से इस पूरे मामले के बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 31, 2025 12:07
Uttar Pradesh accident news
पुलिस द्वारा जब्त कार (Photo-PTI)

नोएडा में रविवार को फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को कुचलने के मामले में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि लेम्बोर्गिनी कार नोएडा के रहने वाले यूट्यूबर मृदुल तिवारी के नाम पर रजिस्टर्ड थी। रविवार शाम को सेक्टर-94 के गोल चक्कर के पास हादसा हुआ था। कार को हादसे के समय दीपक नामक युवक चला रहा था। दीपक एक ब्रोकर है, जिसने मृदुल से यह कार खरीदी थी। पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से अरेस्ट कर कार को जब्त कर लिया था। पुलिस ने लेम्बोर्गिनी कार पर लिखे नंबर PY05C7000 की जांच की तो यह यूट्यूबर मृदुल के नाम पर रजिस्टर्ड मिला।

यह भी पढ़ें:UP के इस शहर में 1 अप्रैल से महंगा होगा पानी, 10 फीसदी तक बढ़े दाम; देखें नई रेट लिस्ट

---विज्ञापन---

नोएडा पुलिस के अनुसार कार को बेचे 3 से 4 महीने का समय हो चुका है, लेकिन यह दीपक ने अपने नाम नहीं करवाई थी। हादसे के चश्मदीद गौरव नाम के शख्स ने ANI को बताया कि उन्होंने अपने दोस्त के वीडियो में कार देखी थी। ड्राइवर कार पर कंट्रोल खो चुका था। इसके चलते पहले कार ने लोगों को टक्कर मारी, फिर डिवाइडर से टकरा गई। इस कार का रजिस्ट्रेशन पुडुचेरी से करवाया गया है। सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में सेक्टर-94 गोल चक्कर के पास हादसे में 2 मजदूर घायल हुए थे। पुलिस के अनुसार आरोपी ड्राइवर राजस्थान के अजमेर का रहने वाला है। सेक्टर-126 थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस ने आरोपी का करवाया मेडिकल

पुलिस जांच में पता लगा है कि कार की स्पीड अधिक थी। छत्तीसगढ़ के दो मजदूर दुर्घटना में घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि उनकी हालत खतरे से बाहर है, पैरों में फ्रैक्चर हुआ है। रिपब्लिक टीवी के अनुसार मजदूरों की पहचान दीजेन रविदास और रामभू कुमार के रूप में हुई है। एक मजदूर ने दावा किया है कि जब कार टकराई तो उसकी स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटा थी। हालांकि पुलिस ने स्पीड के बारे में स्पष्ट तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है। न्यूज24 मजदूरों के दावे की पुष्टि नहीं करता। दीपक ने पुलिस को बताया कि वाहन में खराबी के कारण दुर्घटना हुई। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल करवाया है, जिसमें पता लगा है कि आरोपी दुर्घटना के समय शराब के नशे में नहीं था।

कौन हैं मृदुल तिवारी?

8 जुलाई, 2008 को उत्तर प्रदेश के इटावा में जन्मे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मृदुल तिवारी को ‘द मृदुल’ के नाम से जाना जाता है। वे स्किट वीडियो के जरिए लाइमलाइट में आते रहते हैं। 24 वर्षीय YouTuber के YouTube पर 18 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर उनको 4 मिलियन (40 लाख) से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by News24 India (@news24official)

यह भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में सताएगी गर्मी, इन राज्यों में होगी बारिश; पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by News24 India (@news24official)

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 31, 2025 11:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें