---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का 90 प्रतिशत काम पूरा, 9080 करोड़ रुपये हुए खर्च

Noida International Airport Latest Update : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का काम तेजी के साथ किय जा रहा है। अभी तक एयरपोर्ट का 90 प्रतिशत तक काम पूरा किया गया है। शेष 10 प्रतिशत काम मई के अंत तक पूरा करने का दावा किया जा रहा है

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 27, 2025 21:59
Noida international airport
Noida international airport

Noida International Airport Latest Update (जुनेद अख्तर) : नोएडा एयरपोर्ट का काम बड़ी तेजी से किया जा रहा है। पहले चरण का करीब 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। रनवे, एटीसी का काम पूरा हो चुका है। टर्मिनल बिल्डिंग में आंतरिक साज सज्जा आदि का काम जारी है। सूत्रों से पता चला है कि एयरपोर्ट निर्माण में अब तक 9080 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।

नोएडा एयरपोर्ट के पहले चरण का खर्च

---विज्ञापन---

नोएडा एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण कार्य चल रहा है। करीब 10 हजार मजदूर काम में जुटे हैं। एयरपोर्ट के निर्माण में लगी कंपनियों को मई तक निर्माण कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया है। सूत्रों से पता चला है कि इसी अल्टीमेटम के चलते काम में तेजी आई है और 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। इस कार्य में अब तक 9080 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। एयरपोर्ट से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि जल्द से जल्द से पहले चरण का काम पूरा कर लिया जाएगा।

एयरोड्रोम लाइसेंस मिलने की संभावना

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में आंतरिक साज सज्जा आदि का काम जारी है। लेकिन एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों को टिकट बुकिंग का मौका एयरोड्रोम लाइसेंस मिलने के बाद ही मिलेगा। 15 मई तक एयरपोर्ट को एयरोड्रोम लाइसेंस मिलने की संभावना है। इसके लिए तीन फरवरी को आवेदन किया जा चुका है। यमुना अथॉरिटी सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि एयरोड्रोम लाइसेंस के लिए आपत्ति निस्तारण के बाद एयरोड्रोम लाइसेंस जारी हो जाएगा।

पहले चरण का बजट 10,056 करोड़ रुपये

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण के लिए निर्धारित 10,056 करोड़ रुपये के बजट में से अब तक 9080 करोड़ रुपये रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इसमें यूपी सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा परियोजना विकास के लिए दिए रुपये भी शामिल हैं।

SRH vs LSG मैच में कौन बनेगा गेम चेंजर?

View Results

सुपरफास्ट कनेक्टिविटी एक्सप्रेसवे हो रहे तैयार

नोएडा एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए एक 750 मीटर लंबा आठ-लेन एलिवेटेड रोड और चार क्लोवरलीफ इंटरचेंज का निर्माण किया गया है। यह सड़क 31 किलोमीटर लंबी लिंक रोड का हिस्सा है, जो एयरपोर्ट को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। लिंक रोड के पूरा होने में कुछ और महीने लग सकते हैं, लेकिन इसका काम तेजी से चल रहा है।

 


HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 27, 2025 09:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें