Noida News: नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर शिकंजा कसते हुए सलारपुर, भंगेल और हाजीपुर गांव में हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर चेतावनी जारी की है. प्राधिकरण ने इन गांवों की 46 खसरा नंबरों की सार्वजनिक सूची जारी करते हुए आम लोगों से इन क्षेत्रों में संपत्ति खरीदने से बचने की अपील की है.
प्राधिकरण ने जारी की सार्वजनिक सूचना
वर्क सर्किल-8 की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि जिन खसरा नंबरों की जमीनों पर अवैध रूप से फ्लैट, दुकानें या ऑफिस स्पेस का निर्माण किया जा रहा है वह नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि का हिस्सा हैं. इन पर न तो निर्माण की अनुमति है और न ही किसी भी प्रकार की खरीद-फरोख्त वैध मानी जाएगी.
संपत्ति खरीदी तो स्वयं होंगे जिम्मेदार
नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति इन अवैध निर्माणों में संपत्ति खरीदता है तो वह पूरी तरह स्वयं जिम्मेदार होगा. भविष्य में अगर ऐसे निर्माणों को ध्वस्त किया जाता है तो आर्थिक हानि की भरपाई की जिम्मेदारी प्राधिकरण की नहीं होगी.
भूमाफियाओं पर चल रही कार्रवाई
प्राधिकरण ने बताया कि इन क्षेत्रों में कुछ भूमाफिया अधिसूचित जमीन पर अवैध इमारतें खड़ी कर रहे हैं. इनके खिलाफ पहले भी सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है. अब इन खसरा नंबरों पर दोबारा से निर्माण शुरू किया गया, जिसके चलते प्राधिकरण ने एक बार फिर सख्ती बरतते हुए चेतावनी दी है.
क्यूआर कोड से मिल सकेगी पूरी जानकारी
जनहित में प्राधिकरण ने एक क्यूआर कोड भी जारी किया है, जिसे स्कैन करके लोग अवैध निर्माण से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. प्राधिकरण का प्रयास है कि शहर की जनता किसी भी तरह से भू माफिया के जाल में फंसने न पाए.
अवैध निर्माण वाले खसरा नंबरों की सूची
-सलारपुर खसरा नंबर 700 से 715, 723, 724, 728 से 735, 745 से 752, 759, 760, 762, 763, 764, 779, 780, 795 से 798
-भंगेल बेगमपुर खसरा नंबर 217
-हाजीपुर खसरा नंबर 412
ये भी पढ़ें: यमुना सिटी बनेगा इंटरनेशनल मेडिकल टेक्नोलॉजी हब, जापान से आया मैसेज