---विज्ञापन---

Noida और Greater Noida में कब से खुलेंगे स्कूल? बच्चों के माता-पिता देख लें अपडेट

Noida-Greater Noida Latest News: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया गया। हालांकि बीते दिन से दिल्ली के कई स्कूल खुल गए हैं। जानिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूल कब तक खुलेंगे?

Edited By : Shabnaz | Updated: Nov 27, 2024 09:50
Share :
Noida-Greater Noida Latest News
Photo Credit- Meta AI

Noida-Greater Noida Latest News: वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। ये आदेश गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट ने दिया। मंगलवार 26 नवंबर से ऑनलाइन क्लाश शुरू कर दी गई। हालांकि दिल्ली में 26 नवंबर से कई स्कूलों को खोल दिया गया। जिन स्कूलों को खोलने का फैसला किया गया उसमें दिल्ली के सरकारी स्कूल थे। वहीं, कई प्राइवेट स्कूल अभी भी बंद हैं। जानिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूलों को कब से खोला जा सकता है।

चल रही ऑनलाइन क्लास

गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश देते हुए कहा कि इलाके में वायु गुणवत्ता में जारी गिरावट के कारण प्री-नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास 26 नवंबर 2024 तक के लिए बढ़ा दी गई हैं। आगे कहा गया कि अभिभावकों और छात्रों से आग्रह किया जाता है कि वह स्कूल से जुड़े अपडेट के लिए स्कूल प्रशासन के टच में रहें। आदेश में सभी स्कूलों सभी नियमों का सख्ती से पालन करने की बात कही गई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में आज से हाइब्रिड मोड में खुलेंगे स्कूल, नए आदेश में हुए ये बदलाव

27 से चलेंगी हाइब्रिड मोड क्लासिज

27 नवंबर से नोएडा के स्कूलों में हाइब्रिड मोड में क्लास चलाई जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि क्लास हाइब्रिड मोड में चलाई जाएं। हालांकि उन्होंने ऑनलाइन और फिजिकल दोनों तरह से क्लास शुरू करने का भी ऑप्शन दिया है। स्कूल पर निर्भर करता है कि वह छात्रों को स्कूल बुलाना चाहता है कि हाइब्रिड मोड पर ही पढ़ाई कराना चाहता है।

---विज्ञापन---

दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर स्कूलों को खोलने का प्लान बनाया जा रहा है। इसके पीछे इन महीनों में ही स्कूलों के वार्षिक समारोह, स्पोर्ट्स डे हैं। प्रदूषण की वजह से ये सारी एक्टिविटी रुकी हुई हैं। जिसके चलते कुछ स्कूल जरूरी निशा निर्देशों का पालन करते हुए जल्द ही स्कूल खोल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi AQI Updates: इन 13 इलाकों की हवा अभी तक जहरीली, AQI चेक कर घर से निकलें

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Nov 27, 2024 09:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें