Noida News: नोएडा में मंगलवार सुबह एक युवती गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूद गई। घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इसके बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची थाना सेक्टर-39 पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में अभी तक मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। युवती की पहचान 21 वर्षीय सिम्मी पुत्री राजीव रंजन निवासी सलारपुर नोएडा के रूप में हुई है।
कौन है युवती?
जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से बिहार की रहने वाली 21 वर्षीय सिम्मी ग्रेजुएशन की छात्रा थी। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। मंगलवार को वह गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंची। कुछ देर खड़ा रहने के बाद एकाएक मेट्रो ट्रेन के आगे कूद गई। इस घटना में सिम्मी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन भी सदमे में हैं।
आत्महत्या का कारण नहीं चला पता
पुलिस जांच में अभी तक आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस मृतका के परिजनों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि युवती पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर तनाव में चल रही थी। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले की कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
ब्लू लाइन पर देरी से चली मेट्रो
इस घटना के बाद दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के ट्रैक पर होने के कारण ब्लू लाइन पर सेवाओं में देरी हुई। इसके अलावा अन्य सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य चल रही हैं।