---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: नोएडा में जनता फ्लैट की छत गिरी, दहशत में रह रहे निवासी

Noida News: नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-31 में निर्मित जनता फ्लैट्स में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बनाए गए एक फ्लैट की छत अचानक भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 25, 2025 20:07

Noida News: नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-31 में निर्मित जनता फ्लैट्स में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बनाए गए एक फ्लैट की छत अचानक भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि घटना ने पूरी कॉलोनी में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

38 साल पुराने है फ्लैट
जनता फ्लैट 1980 के दशक में नोएडा प्राधिकरण द्वारा आवंटित किए गए थे। अब इनकी स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है। छत गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। कई लोगों ने कहा कि वह वर्षों से मरम्मत और पुनर्निर्माण की मांग कर रहे है लेकिन प्राधिकरण की अनदेखी के चलते आज यह स्थिति आ गई है।

---विज्ञापन---

तीन पानी की टंकियों का भार बना हादसे का कारण
हादसे की गंभीरता को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ महाप्रबंधक विजय रावल के निर्देश पर सोमवार को महाप्रबंधक सिविल एसपी सिंह, महाप्रबंधक नियोजन मीना भार्गव, उप महाप्रबंधक सिविल और वरिष्ठ प्रबंधक (सर्किल-2) ने घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि फ्लैट की छत पर तीन पानी की टंकियां रखी गई थी। वर्षों से देखभाल न होने के कारण छत की री-इंफोर्समेंट (लोहे की सरिया) कमजोर हो गई थी। छत पर जमा पानी और भारी टंकियों के दबाव के चलते छत भरभराकर गिर गई।

नक्शे के विपरीत निर्माण से भी बढ़ा खतरा
कई फ्लैटों में मान्य नक्शे के विपरीत अवैध निर्माण किए गए है। इससे भवन की मूल नींव कमजोर हो गई है। ऐसे में वह जर्जर हालत में पहुंच गई है। प्राधिकरण की ओर से ऐसे सभी फ्लैट धारकों को आवास खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी गई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: नोएडा एयरपोर्ट की सीधे दिल्ली से होगी कनेक्टिविटी, 23 किलोमीटर पुश्ता रोड घोषित होगा NH

First published on: Aug 25, 2025 08:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.