---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: नोएडा में 1.5 करोड़ की चरस के साथ ड्रग तस्कर दबोचा, पहाड़ से लाकर करता था तस्करी

Noida News: नोएडा की थाना सेक्टर-58 पुलिस ने नशे के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए करीब 1.5 करोड़ रुपये की कीमत की तीन किलोग्राम चरस के साथ एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और गोपनीय सूचना के आधार पर की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शुभम कुमार के रूप में हुई है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 28, 2025 17:52
Crime Scene
Credit- News 24 GFX

Noida News: नोएडा की थाना सेक्टर-58 पुलिस ने नशे के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए करीब 1.5 करोड़ रुपये की कीमत की तीन किलोग्राम चरस के साथ एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और गोपनीय सूचना के आधार पर की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शुभम कुमार के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से दिल्ली-एनसीआर में ड्रग्स की सप्लाई नेटवर्क से जुड़ा हुआ था.

सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास से हुई गिरफ्तारी

एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि सोमवार देर रात थाना सेक्टर-58 पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक विशेष अभियान चलाया था. इसी दौरान मिली सूचना और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने शुभम कुमार को सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास से दबोच लिया. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से करीब तीन किलोग्राम चरस बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

---विज्ञापन---

पहाड़ी इलाकों से खरीदकर करता था सप्लाई

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए है. उसने बताया कि वह अपने साथी वैभव के साथ मिलकर पहाड़ी इलाकों से कम कीमत पर चरस खरीदता था और फिर उसे दिल्ली-एनसीआर के युवाओं को ऊंचे दामों पर बेचकर भारी मुनाफा कमाता था. आरोपी ने स्वीकार किया कि वह इस अवैध कमाई को शेयर मार्केट में निवेश कर अमीर बनने का सपना देख रहा था. इसके चलते उसने पहली बार नोएडा में ड्रग्स की सप्लाई करने का प्रयास किया था.

साथी वैभव की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि शुभम कुमार के बयान के बाद उसके साथी वैभव की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस उसके ठिकानों और संपर्कों की जानकारी जुटा रही है. पुलिस का दावा है जल्द ही फरार आरोपी को भी दबोचा जाएगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में बिना मीटर के दौड़ रहे 17 हजार ऑटो, मनमाने किराए की हो रही वसूली

First published on: Oct 28, 2025 05:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.