Noida News: नोएडा के इंजीनियर से साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश कर मोटी रकम कमाने का झांसा देकर 11 लाख की ठगी कर ली। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित 14वें एवेन्यू में रहने वाले अभिषेक श्रीवास्तव के साथ साइबर ठगों ने ठगी की है। अभिषेक पेशे से इंजीनियर हैं और शेयर मार्केट में भी रुचि रखते हैं। पूर्व में भी वह कई बार शेयर मार्केट में निवेश कर चुके है। इस बार उनका संपर्क साइबर ठगों से हो गया। ठगों ने ठगी की और संपर्क तोड़ दिया।
महिला से होती थी बात
पीड़ित अभिषेक ने पुलिस को बताया कि 12 दिसंबर 2024 को उन्हें त्रिशा अग्रवाल नाम की एक महिला का मैसेज मिला, जिसने खुद को जेपी मॉर्गन ग्रुप की कर्मचारी बताया। महिला ने एक टेलीग्राम ग्रुप के जरिए उन्हें शेयर ट्रेडिंग कर मुनाफा कमाने का लालच दिया। महिला के झांसे में आकर अभिषेक ने एक फर्जी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर दिया। शुरुआती प्रशिक्षण के बाद ठगों ने उनसे निवेश कराना शुरू किया। पहले निवेश पर करीब 86 हजार रुपये का मुनाफा उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया, जिससे उनका विश्वास और मजबूत हो गया।
दो बैंक खातों में ट्रांसफर करवाई रकम
विश्वास मजबूत होने के बाद साइबर ठगों ने अभिषेक से अलग-अलग किश्तों में दो बैंक खातों में कुल 11 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब जनवरी 2025 के अंत में उन्होंने पूरी रकम निकालनी चाही, तो ठगों ने 30 प्रतिशत टैक्स के नाम पर और रकम की मांग की। इस पर अभिषेक को शक हुआ और उन्होंने जेपी मॉर्गन के ऑफिस में संपर्क किया। तब जाकर उनको ठगी का पता चला।
एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत
ठगी का एहसास होने के बाद अभिषेक ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और अब साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस साइबर ठगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर में बूंद-बूंद पानी को तरसे 1700 परिवार, जानें क्या है पूरा मामला