Uttar Pradesh Noida News: नोएडा अथॉरिटी गांवों की सफाई को लेकर लगातार कार्य कर रही है। इस बार अथॉरिटी के अधिकारी मानसून से पहले हाईटेक मशीनों से गांवों की सफाई करेंगे। जिससे लोगों को जलभराव और सीवर जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि इसके लिए अथॉरिटी के कर्मचारी सुपर सकर मशीन का उपयोग करेंगे।
इन इलाकों में जलभराव और सीवर जाम की समस्या
मानसून के सीजन में नोएडा में कई स्थानों पर जलभराव की समस्या आती है। इन स्थानों को पहले ही चिह्नित किया जा चुका है। एक बैठक के दौरान सीईओ लोकेश एम ने कहा कि नोएडा के गांव सदरपुर, बरौला, भंगेल में सीवर की समस्या के लिए यहां स्थायी रूप से सुपर सकर मशीन लगाई जाए। जिससे ना केवल सीवर की समस्या का निवारण होगा बल्कि यहां संचारी रोगों से निजात मिलेगा। इसके अलावा मानसून के मौसम में जलभराव जैसी समस्या नहीं होगी।
शहर के इन नालों की कराई जाएगी सफाई
सीईओ लोकेश एम ने कहा कि जल भराव की समस्या नहीं हो इसके लिए सेक्टर 37 चर्च से लेकर सेक्टर 38ए गोल्फ कोर्स के पीछे नाले की भी सुपर सकर मशीन के जरिए सफाई कराई जाएगी। ये काम मानसून से पहले निरंतर रूप से किया जाएगा। यहां सेक्टर 62-63 में जोनल रोड 6 के साथ लगे नाले के सिंचाई विभाग के मुख्य नाले तक सफाई की जाएगी। साथ ही सभी कल्वर्ट की सफाई के निर्देश दिए गए। सेक्टर 71 से 34 के मध्य नाले की सफाई भी कराई जाएगी।
लॉन्च की जाएगी कामर्शियल योजना
वहीं सीईओ लोकेश एम ने खाली पड़े कमर्शियल लैंड को लेकर योजना लॉन्च करने के निर्देश दिए है। यहां ऑटो शो रूम खुल सकता है। इसके लिए योजना बनाई जाएगी और जल्द ही कंपनियों से आवेदन मांगे जाए।