Noida News: नोएडा अथॉरिटी के 2 कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है। सीईओ डॉक्टर लोकेश एम ने काम में लापरवाही बरतने पर यह एक्शन लिया है। वहीं नोएडा के एक लेखपाल को सस्पेंड करने के लिए यूपी राजस्व परिषद को पत्र लिखा गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही लेखपाल को भी सस्पेंड कर दिया जाएगा।
काम में बरत रहे थे लापरवाही
नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ वंदना त्रिपाठी के कार्यालय में तैनात प्रमोद कुमार (उद्यान कर्मी) व कुलदीप कुमार (अनुरक्षक) अपने काम में लापरवाही बरत रहे थे। दोनों कर्मचारी आए दिन अनुपस्थित रह रहे थे। बताया जा रहा है कि अथॉरिटी के कार्यों में रुचि नहीं ले रहे थे। साथ ही सीनियर अधिकारियों के आदेशों को भी नहीं मान रहे थे।
वॉर्निंग के बाद भी नहीं सुधरे
एसीईओ ने बताया कि दोनों को कई बार मौखिक रूप से वॉर्निंग भी दी गई। लेकिन इनकी कार्य प्रणाली में कोई सुधार नहीं आया। इस कारण शासकीय कार्यो में बाधा उतन्न हो रही है। ऐसे में प्रमोद कुमार (उद्यान कर्मी) और कुलदीप कुमार (अनुरक्षक) को सस्पेंड कर अथॉरिटी के कार्मिक विभाग से अटैच किया गया है।
गांवों में बढ़ा अतिक्रमण
1 अगस्त 2024 को प्राधिकरण सीईओ , जिलाधिकारी और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने नोएडा के गांव हाजीपुर, सलारपुर खादर आदि आदि का निरीक्षण किया। यहां अतिक्रमण हटाने और सील करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद हाल ही में दोबारा से इन्ही गांवों का निरीक्षण किया गया।
अब लेखपाल होंगे सस्पेंड
जांच के दौरान पाया गया कि यहां न तो सीलिंग और न ही ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। जिससे बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण हुआ। इसमें लेखपाल विनय कुमार चौहान की शासकीय दायित्वों के प्रति गंभीर लापरवाही सामने आई। लेखपाल विनय कुमार चौहान को सस्पेंड किए जाने के लिए इनके मूल विभाग राजस्व परिषद उप्र शासन को पत्र लिखा है।