नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को सलारपुर खादर गांव के अवैध रूप से बनाई जा रही इमारतों पर नोटिस चस्पा किए हैं। प्राधिकरण ने एक सप्ताह के अंदर अवैध निर्माण को हटाने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि अगर इसके बाद अवैध निर्माण को नहीं हटाया जाता है तो बुलडोजर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्राधिकरण ने अवैध निर्माण कराने वाले करीब 39 भूमाफियाओं के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में केस भी दर्ज कराया है।
प्राधिकरण के मुताबिक, सलारपुर खादर पुलिस के पीछे खसरा संख्या
जानकारी के मुताबिक, सलारपुर खादर पुलिस चौकी के पीछे नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि हैं। खसरा संख्या 727, 728, 729, 730, 731, 732, 733, 734, 735, 736, 737, 738, 739, 745, 746, 747, 748, 749, 750, 751, 752 और 753 प्राधिकरण की अधिसूचित और अधिग्रहित भूमि हैं। यहां अवैध निर्माण किया गया है। प्राधिकरण की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और भूमाफियाओं को नोटिस जारी किए गए। साथ ही पुलिस बल की मदद से अवैध रूप से निर्मित इमारतों पर नोटिस चस्पा किए गए। इस दौरान प्राधिकरण द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। जिन्हें पुलिस बल ने समझा-बुझाकर पीछे धकेल दिया। नोटिस के माध्यम से अवैध निर्माण को स्वयं हटाने तथा एक सप्ताह के भीतर जवाब देने का समय दिया गया है।
प्राधिकरण ने एक सप्ताह का दिया समय
प्राधिकरण अधिकारी ने बताया कि सलारपुर खादर में पुलिस चौकी के पीछे अवैध निर्माण की शिकायत मिल रही थी। मंगलवार को इस पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर अवैध निर्माण हटाने का आदेश दिया गया है। समय पर जवाब नहीं देने और अवैध निर्माण नहीं हटाने पर प्राधिकरण इसे ध्वस्त या सील करेगा। साथ ही इस भूमि पर किसी प्रकार की खरीद फरोख्त न की जाये। जिससे आम जनमानस को कोई वित्तीय नुकसान न हो।
इन लोगों पर हुआ एक्शन
मोहम्मद अयूब व याकूब, सुनील शर्मा व राहुल शर्मा, सलीम व शमीम, मै० एसए प्रमोटर्स द्वारा पार्टनर के द्वारा सुनील कुमार पुत्र धीरज सिंह, मैसर्स प्रॉपर्टी अरीना इंफ्राकांन प्रालि के द्वारा आलोक कुमार, रिषि पाल, महर्षि आश्रम के द्वारा राहुल भारद्वाज, मैसर्स एनर्जी बिल्डिंग सॉल्यूशन्स प्रालि के द्वारा विजय त्रिवेदी, एनर्जी बिल्डिंग सॉल्यूशन्स प्रालि के द्वारा संजीव कुमार त्रिपाठी, मैसर्स क्वालिस्टिक टेक्नोज प्रालि के द्वारा सुभाष कुमार भाटी, डालमिया लेटेक्स लिमिटेड के द्वारा अभिषेक जैन, विकास गोयल और नीदरलैंड इंडिया कम्युनिकेशन इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा जालम सिंह पर केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा में एनटीपीसी सप्लाई करेगा ट्रीटेड वाटर, वन सिटी वन आपरेटर की आरएफपी जल्द होगी तैयार
नोटिस के साथ केस भी कराया दर्ज
इसके अलावा जया कुमारी, मैसर्स ब्रेकथू इंटरप्राइजेज एलएलपी के द्वारा सर्वेश मिश्रा, जयविन्द, जुगल किशोर गौतम, रामकुमार,हरीश व हरिशचंद, मिंटू व रिंकू व राजेश, राहुल कसाना, मैसर्स स्टूडेंट इंटरनेशनल मेडिटेशन सोसाइटी द्वारा विनीत कुमार श्रीवास्तव, सिंहवाहिनी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स प्रालि द्वारा जितेन्द्र कुमार, योगेन्द्र सिंह, सिंहवाहिनी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स प्रालि द्वारा सूरजभान, प्रदीप सिंह, गोपाल सागर इंफ्रा प्रालि द्वारा हेरी बजाज, प्राइमस अल्टिमा के द्वारा पवन जिंदल, मैसर्स अरीना प्रापर्टी इंफ्राकांन प्रालि के द्वारा आलोक कुमार, रामनाथ यादव, शेखर कुमार, कृष्ण कन्हैया, अंकित कुमार, आरिफ, शमीम मलिक, महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ के द्वारा प्रमोद कुमार सिंह, अरशद अली, फैज अंसारी, एकता बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स प्रालि द्वारा निखिल कुमार को नोटिस दिए गए। साथ ही इन सभी पर केस दर्ज कराया गया है।