Noida News: नोएडा अथॉरिटी द्वारा सेक्टर-135 में एनिमल वेलनेस सेंटर संचालित किया जाएगा। पहली बार नोएडा के इस केंद्र पर कुत्ते-बिल्लियों के लिए एक्सरे की सुविधा मिलेगी। इन सुविधाओं की शुरुआत 27 अप्रैल से होने जा रही है।
27 अप्रैल से शुरू होगी सेवा
अथॉरिटी के मुताबिक, 27 अप्रैल को इस सेंटर में कुत्ते, बिल्लियों और बंदरों के लिए मुफ्त हेल्थ चेकअप, टीकाकरण, खून की जांच की सुविधा मिलेगी। यह नोएडा का पहला पशु स्वास्थ्य केंद्र होगा, जिसकी खुद की लैब होगी। बताया जा रहा है कि एक्सरे की सुविधा शुरू होने से जानवरों का सही तरीके से इलाज हो सकेगा। उन्हें क्या मर्ज है इसका भी आसानी से पता चल पाएगा। अथॉरिटी अधिकारी ने बताया कि कुत्ते, बिल्लियों और बंदरों के लिए यह सुविधा शुरू की गई है। भविष्य में अन्य जानवरों की भी एक्सरे की व्यवस्था की जाएगी।
रेबीज का टीका लगाने की सुविधा
सेक्टर-135 में शिवालय एनिमल वेलनेस सेंटर में सड़क पर रहने वाले जानवरों की देखभाल और इलाज के लिए इसकी शुरुआत की गई है। अथॉरिटी के मुताबिक, इसमें इमरजेंसी ट्रीटमेंट, रोजमर्रा के इलाज, छोटी सर्जरी और कुत्ते-बिल्लियों के लिए मुफ्त में रेबीज का टीका लगाने की सुविधा है। इस सेंटर के शुरुआत वाले दिन मुफ्त हेल्थ चेकअप, टीकाकरण, खून की जांच, डाइट और हेल्थ काउंसलिंग होगी।
जानवरों को मिलती है वीआईपी सुविधा
नोएडा अथॉरिटी सेक्टर-135 में एनिमल वेलनेस सेंटर को संचालित करता है। अथॉरिटी अधिकारी का कहना है कि यहां कुत्ते, बिल्लियों और बंदरों का विशेष ख्याल रखा जाएगा। उनकी सेहत से लेकर खाने-पीने का बेहतर इंतजाम किया जाएगा। इसके अलावा यहां पहले से गाैशाला भी चलाई जा रही है। यहां पर सड़कों पर आवारा घूमने वाले गाय और सांड को भी रखा गया है। उनका कहना है कि एनजीओ द्वारा भी समय-समय पर सेंटर की सहायता की जाती है।