---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: नोएडा के आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी में बड़ा हादसा, बच्ची के सिर पर गिरी ईंट, 10 टांके लगे

Noida News: नोएडा के सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। 12 वर्षीय बच्ची के सिर पर ऊपरी मंजिल से भारी पत्थर (ईंट) गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 16, 2025 13:41

Noida News: नोएडा के सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। 12 वर्षीय बच्ची के सिर पर ऊपरी मंजिल से भारी पत्थर (ईंट) गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका ऑपरेशन कर सिर में लगभग 10 टांके लगाए गए है।

25वीं मंजिल से गिरा पत्थर
सोसायटी में अद्विका पाटनी अपनी फैमिली के साथ रहती है। वह 12 वर्ष की है। आज सुबह अद्विका ट्यूशन के लिए सोसायटी के टावर से बाहर निकल रही थी। तभी अचानक टावर की 25वीं मंजिल से गिरा भारी पत्थर सीधे उसके सिर पर आ गिरा। घटना इतनी गंभीर थी कि बच्ची वहीं गिर पड़ी। सिर से खून बहने लगा।

---विज्ञापन---

मदरलैंड अस्पताल ले जाया गया
परिवार वालों और सोसायटी निवासियों की मदद से अद्विका को तुरंत मदरलैंड अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उसके सिर में सर्जरी कर लगभग 10 टांके लगाए गए। प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची को और बेहतर चिकित्सा के लिए कैलाश अस्पताल रेफर किया गया है।

---विज्ञापन---

निवासियों में आक्रोश
निवासियों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य या रखरखाव में लापरवाही के चलते यह गंभीर हादसा हुआ है। सोसायटी प्रबंधन पर सवाल उठ रहे है कि ऊपरी मंजिलों से इस तरह की चीजें गिरना सुरक्षा में बड़ी चूक है।

एनबीसीसी देख रही है काम
पुलिस जांच में पता चला है कि सोसायटी में निर्माण काम चल रहा है। एनबीसीसी इस काम को देख रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिफ्ट अटकी, महिला हुई बेहोश, 45 मिनट तक नहीं मिली मदद

First published on: Aug 16, 2025 01:37 PM

संबंधित खबरें