---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida Airport से डायरेक्ट 9 शहरों तक दौड़ेंगी बसें, जानें इस समझौते से किन रूट्स पर फायदा?

Noida Airport to Haryana Roadways Bus: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने कनेक्टिविटी के लिए हरियाणा के राज्य परिवहन विभाग के साथ एक समझौता किया है। जानिए इससे किन शहरों को फायदा मिलेगा?

Author Edited By : Shabnaz Updated: Feb 21, 2025 08:53
Noida Airport to haryana roadways bus

Noida Airport to Haryana Roadways Bus: उत्तर प्रदेश में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम तेजी से किया जा रहा है। इसके विकास के लिए यीडा कई आवासीय योजनाएं लेकर आ रहा है। जिससे जल्द से जल्द इस क्षेत्र में लोगों को बसाया जा सके। एयरपोर्ट तक पहुंच आसान बनाने के लिए कई एक्सप्रेसवे का निर्माण भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने कनेक्टिविटी के लिए हरियाणा के राज्य परिवहन विभाग के साथ एक समझौता किया है। जिसके बाद राज्य में 9 शहरों के लोग सीधे एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे।

बिना रुकावट होगा सफर

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने कनेक्टिविटी के लिए हरियाणा के राज्य परिवहन विभाग के साथ रोडवेस बसों को लेकर समझौता किया है, जिससे रीजनल कनेक्टिविटी मजबूत होगी। इसके शुरू होने से नोएडा एयरपोर्ट तक बिना किसी रुकावट के पहुंचा जा सकेगा। इस समझौते पर राज्य परिवहन विभाग (हरियाणा रोडवेज) के एडिशनल डायरेक्टर का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने कहा कि यह सहयोग हवाई और सड़क परिवहन को जोड़ने का काम करेगा, जिससे यात्रियों को एक सहज यात्रा का अनुभव मिलेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: UP Budget 2025: प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट, करोड़ों की हुईं घोषणाएं

पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर हो रहा काम

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के CEO क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा कि NIA एक मेजर रीजनल सेंटर के तौर पर विकसित हो रहा है। जिसको देखते हुए बिना रुकावट कनेक्टिविटी को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके अलावा, निजी वाहनों के लिए सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए भी काम किया जा रहा है। जिसमें और भी ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट लाने पर काम किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

किन शहरों को मिलेगी कनेक्टिविटी?

हरियाणा और नोएडा इंटरनेशन एयरपोर्ट के बीच बसों के संचालन से सीधा 9 शहरों को फायदा मिलेगा। जिसमें पलवल, फरीदाबाद, गुड़गांव, कुरुक्षेत्र, चंडीगढ़, हिसार, नारनौल, पानीपत और अंबाला का नाम शामिल है। इन शहरों को से एयरपोर्ट तक सीधी और कुशल पहुंच मिल पाएगी।

ये भी पढ़ें: क्या आगरा मेट्रो में की गई हल्दी सेरेमनी? इंफ्लुएंसर के वीडियो पर UPMRC को देना पड़ा जवाब

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Feb 21, 2025 08:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें