नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए योजना बनाई गई है। इसके अंतर्गत नया एक्सप्रेसवे 74.3 किलोमीटर लंबा और 120 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी से हरी झंड़ी मिल गई है। वर्तमान में मेरठ और प्रयागराज के बीच गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जारी है।
4000 करोड़ की आएगी लागत
बता दें कि अधिकारियों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार परियोजना का अनुमानित बजट 4000 करोड़ रुपये है। इसका भूमि अधिग्रहण जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। एक्सप्रेसवे येडा के सेक्टर 21 से शुरू होगा, जहाँ प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी की योजना बनाई गई है। यह बुलंदशहर के सियाना में जाकर समाप्त होगा, जहाँ यह गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा।
5 कस्बों से होकर गुजरेगा
गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण के लिए इन पांच शहरों बुलंदशहर, औरंगाबाद, बीबी नगर, सियाना और गढ़मुक्तेश्वर समेत कई कस्बों और शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। अधिकारियों के अनुसार बताया गया है कि नया एक्सप्रेसवे 24.8 किलोमीटर के निशान पर यमुना एक्सप्रेसवे को काटेगा और 44.3 किलोमीटर के मील के पत्थर के पास गंगा एक्सप्रेसवे में मिल जाएगा।
परियोजना के लिए 54 गांवो की जमीन की आवश्यकता
एक्सप्रेसवे के निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) को दी जाएगी। बता दें कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए UPEIDA ने NOC लेटर दे दिया है। इस परियोजना के लिए टोटल 54 गांवों की भूमि की आवश्यकता होगी। इसमें गौतमबुद्ध नगर के 9 गांव और बुलंदशहर जिले के 45 गांव शामिल हैं। यीडा के अंतर्गत आने वाले कई सेक्टरों जैसे सेक्टर 28, 29, 32 और 33 से भी होकर गुजरेगा, जिससे इन आगामी क्षेत्रों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इससे आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।