Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रथम चरण के निर्माण से प्रभावित परिवारों के बेरोजगार युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराने की दिशा में अब ठोस पहल शुरू हो गई है। यमुना प्राधिकरण के सभागार में सोमवार को इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने की।
प्राथमिकता के आधार पर नौकरी
बैठक में एयरपोर्ट निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनियों और वेंडर्स को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वह प्रभावित परिवारों के योग्य और बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दें। इसके साथ ही इन परिवारों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण और स्थायी रोजगार व्यवस्था की रूपरेखा तैयार करने पर भी सहमति बनी।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों निवासियों को जाम से मिलेगी राहत, जानें कौन सी सड़क होगी Good
जल्द बनेगी निगरानी समिति
बैठक में यह भी तय किया गया कि एयरपोर्ट के कारण प्रभावित हुए परिवारों की समस्याओं के निराकरण और प्रगति की निगरानी के लिए एक विशेष समिति गठित की जाएगी। यह समिति समय-समय पर रोजगार, पुनर्वास और सामाजिक विकास की दिशा में हो रहे कार्यों की समीक्षा करेगी।
क्या बोले अधिकारी?
यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल एयरपोर्ट बनाना नहीं है। क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी सुनिश्चित करना है। प्रभावित परिवारों के युवाओं को रोजगार देना हमारी प्राथमिकता है।
यह लोग रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से विधायक, सीईओ के अलावा सीईओ, सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन, एडीएम बच्चू सिंह, ओएसी यीडा शैलेंद्र भाटिया, शैलेंद्र सिंह, एसडीएम जेवर अभय सिंह, डीसीपी एयरपोर्ट मनीष मिश्रा, एसीपी सार्थक सेंगर व कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: बासी चारा देख भड़के Deputy CM, गौ पालकों की ली क्लास