---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा एयरपोर्ट के पास अपने घर का सपना देखने वाले 54 हजार लोगों की किस्मत का फैसला जल्द, जानें कब होगा ड्रा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी में नोएडा एयरपोर्ट के पास 276 भूखंड योजना का ड्रा अब से कुछ देर बाद शुक्रवार सुबह होगा। यमुना प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-18 में आवासीय भूखंडों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 10, 2025 21:12
Greater Noida News, Yamuna Authority, Noida Airport, Noida News, Greater Noida Latest News, ग्रेटर नोएडा खबर, नोएडा खबर, ग्रेटर नोएडा ताजा खबर, यमुना प्राधिकरण, नोएडा एयरपोर्ट
Noida International Airport

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी में नोएडा एयरपोर्ट के पास 276 भूखंड योजना का ड्रा अब से कुछ देर बाद शुक्रवार सुबह होगा। यमुना प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-18 में आवासीय भूखंडों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब शुक्रवार को ड्रॉ का आयोजन किया जाएगा। इस योजना के तहत 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कुल 276 भूखंड आवंटित किए जाने हैं। इसके लिए प्राधिकरण को 54,289 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस लिहाज से एक भूखंड के लिए लगभग 2000 दावेदारों के बीच मुकाबला होगा। एयरपोर्ट के पास अपने घर का सपना देखने वाले लोगों के भाग्य का फैसला होने वाला है।

लाइव प्रसारण की है व्यवस्था

योजना की पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से यमुना प्राधिकरण ने ड्रॉ प्रक्रिया का लाइव प्रसारण करने की व्यवस्था की है। आवंटन प्रक्रिया को यमुना अथॉरिटी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सीधा प्रसारित किया जाएगा, ताकि इच्छुक आवेदक घर बैठे इसे देख सकें। सुबह 10 बजे से ड्रा प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

---विज्ञापन---

21 अप्रैल से 21 मई तक हुआ आवेदन

यह योजना 21 अप्रैल से 21 मई 2025 तक आवेदन के लिए खुली थी। भूखंड सेक्टर-18 के पॉकेट-9बी में स्थित हैं, जो भविष्य में बेहतर कनेक्टिविटी और विकसित इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। इसी कारण से इतने अधिक लोगों ने इस योजना में रुचि दिखाई है।

आकर्षण का केंद्र बना यमुना सिटी

भविष्य में बेहतर निवेश अवसरों और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास क्षेत्र के बढ़ते महत्व के कारण यह क्षेत्र निवेशकों और आम लोगों दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आवंटन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्राधिकरण द्वारा सफल आवेदकों को नियमानुसार सूचना भेजी जाएगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: 5 गोली मारकर युवक की हत्या करने वाले को आजीवन कारावास, जानें ग्रेटर नोएडा में किस अदालत ने सुनाई सजा

First published on: Jul 10, 2025 09:12 PM

संबंधित खबरें