---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा एयरपोर्टः अविवाहित बेटियों को मिलेगा प्लाॅट, 7 सरकारी स्कूल होंगे शिफ्ट

Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया तेज हो गई है। इस योजना की विशेष है कि इसमें अविवाहित बेटियों को भी बेटों की तरह प्लॉट और मुआवजा मिलेगा। यह कदम महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में मदद करेगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 26, 2025 18:44
Greater Noida News, Yamuna Authority, Noida Airport, Noida News, Greater Noida Latest News, ग्रेटर नोएडा खबर, नोएडा खबर, ग्रेटर नोएडा ताजा खबर, यमुना प्राधिकरण, नोएडा एयरपोर्ट
Noida International Airport

Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया तेज हो गई है। इस योजना की विशेष है कि इसमें अविवाहित बेटियों को भी बेटों की तरह प्लॉट और मुआवजा मिलेगा। यह कदम महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में मदद करेगा। जिला प्रशासन द्वारा कराए गए हालिया सर्वे में सामने आया है कि इस विस्तार योजना से करीब 17,945 परिवार सीधे प्रभावित होंगे। 7 सरकारी विद्यालयों को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ेगा। प्रशासन ने पुनर्वास को लेकर विस्तृत योजना तैयार कर ली है, जिसे मंजूरी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा गया है।

96 प्रतिशत छोटे किसान शामिल

अधिकांश प्रभावित परिवार छोटे किसान हैं, जिनकी आय खेती और पशुपालन पर निर्भर है। इनकी वार्षिक आमदनी 50 हजार से एक लाख रुपये के बीच है। सिर्फ 4 प्रतिशत परिवारों की सालाना आय 5 लाख रुपये से अधिक है। प्रशासन का मानना है कि यह विस्थापन सिर्फ स्थान परिवर्तन नहीं, बल्कि आजीविका और सामाजिक संरचना में भी बदलाव लाएगा। इसलिए नई जगह पर पशुपालन के लिए भी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

---विज्ञापन---

340 हेक्टेयर में बनेगा नया गांव

प्रशासन ने जेवर के पास अलावलपुर, मंगरौली, अहमदपुर चरौली और नीमका शाहजहांपुर क्षेत्रों में 340 हेक्टेयर जमीन चिन्हित की है। यहां एक आधुनिक पुनर्वास कॉलोनी विकसित की जाएगी। प्रभावित परिवारों को उनके सदस्य संख्या और जरूरतों के आधार पर 50 से 500 वर्ग मीटर के प्लॉट दिए जाएंगे। इस नए गांव में सड़कें, पानी, बिजली, सीवेज सिस्टम, राशन की दुकानें, सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी और श्मशान घाट जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

गुजारा भत्ता मिलेगा

प्रभावित परिवारों को एक वर्ष के लिए तीन हजार रुपये प्रति माह का गुजारा भत्ता, 50 हजार रुपये का परिवहन मुआवजा और अनुसूचित जाति व जनजाति परिवारों को अतिरिक्त 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। हर परिवार से एक सदस्य को एयरपोर्ट से जुड़े कामों में नौकरी मिलेगी।

---विज्ञापन---

प्रशासन ने भेजा प्रस्ताव

योजना का प्रस्ताव जिला प्रशासन ने तैयार कर सरकार को भेज दिया है। एडीएम (एलए) बच्चू सिंह ने बताया कि सरकार की मंजूरी के बाद इस योजना को लागू किया जाएगा। नोएडा एयरपोर्ट के विस्तार से जुड़ी यह योजना किसानों का भविष्य तय करेगी।

ये भी पढ़ें: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में चलेंगी 500 ई बसें, 675 करोड़ होंगे खर्च

 

First published on: Jul 26, 2025 06:44 PM

संबंधित खबरें