Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्थापित रनहेरा गांव की समस्याओं का धीरे-धीरे समाधान किया जा रहा है। पिछले साल रनहेरा गांव में बारिश और नाले के पानी के चलते बाढ़ आ गई थी। जिसके बाद जिला प्रशासन और यमुना अथॉरिटी की काफी किरकिरी हुई है। इस बार डीएम ने मानसून से पहले ही निर्माणाधीन नाले का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को डीएम मनीष कुमार रन्हेरा गांव पहुंचे थे।
मानसून से पहले काम होगा पूरा
डीएम ने रन्हेरा गांव में पथवाड़ा नाले के कार्य का निरीक्षण किया। डीएम ने पानी आने से पहले पुलिया को चौड़ा करने का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही संबंधित अफसरों को समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने नाले पर बनी पुलियाओं का निरीक्षण कर कहा कि नाले में पानी आने से पहले तीनों पुलिया के चौड़ीकरण काम हर हाल में पूरा करना होगा।
लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
एसडीएम जेवर ने बताय कि पथवाड़ा नाले पर 3 पुलिया बनी है। जो काफी संकरी हैं। बारिश के दौरान पानी आने से काफी जल प्रवाह रूक जाता है। इस कारण आसपास के लोगों को भी परेशानी होती है। इस कारण नाले की ढाल को ठीक करने के साथ ही पुलिया को चौड़ा करने का काम चल रहा है। एसडीएम जेवर लगातार इसकी निगरानी रखेंगे। उन्होंने नाले की वर्तमान और आगामी योजना की जानकारी भी ली। डीएम ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
8 महीने पहले आई थी बाढ़
गांव रनहेरा में करीब 8 महीने पहले भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे। गांव में पानी भरने से स्थानीय निवासियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा था। बारिश का पानी घरों और गलियों में भर गया था, जिससे लोगों का गांव से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। ग्रामीणों का कहना है कि उस दौरान पूरा गांव की हालत खराब हो गई थी। जहरीले जानवरों के काटने से कई लोगों की भी मौत हो गई थी।