---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा एयरपोर्ट के पास रनहेरा गांव में अब नहीं आएगी बाढ़, डीएम ने किया इंतजाम

Greater Noida News: डीएम मनीष कुमार वर्मा सोमवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास रनहेरा गांव में पहुंचे। उन्होंने गांव में पथवाड़ा नाले के कार्य का निरीक्षण किया। डीएम ने पानी आने से पहले पुलिया को चौड़ा करने का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: May 5, 2025 23:08
DM Manish kumar verma
DM Manish kumar verma

Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्थापित रनहेरा गांव की समस्याओं का धीरे-धीरे समाधान किया जा रहा है। पिछले साल रनहेरा गांव में बारिश और नाले के पानी के चलते बाढ़ आ गई थी। जिसके बाद जिला प्रशासन और यमुना अथॉरिटी की काफी किरकिरी हुई है। इस बार डीएम ने मानसून से पहले ही निर्माणाधीन नाले का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को डीएम मनीष कुमार रन्हेरा गांव पहुंचे थे।

मानसून से पहले काम होगा पूरा

---विज्ञापन---

डीएम ने रन्हेरा गांव में पथवाड़ा नाले के कार्य का निरीक्षण किया। डीएम ने पानी आने से पहले पुलिया को चौड़ा करने का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही संबंधित अफसरों को समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने नाले पर बनी पुलियाओं का निरीक्षण कर कहा कि नाले में पानी आने से पहले तीनों पुलिया के चौड़ीकरण काम हर हाल में पूरा करना होगा।

लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

---विज्ञापन---

एसडीएम जेवर ने बताय कि पथवाड़ा नाले पर 3 पुलिया बनी है। जो काफी संकरी हैं। बारिश के दौरान पानी आने से काफी जल प्रवाह रूक जाता है। इस कारण आसपास के लोगों को भी परेशानी होती है। इस कारण नाले की ढाल को ठीक करने के साथ ही पुलिया को चौड़ा करने का काम चल रहा है। एसडीएम जेवर लगातार इसकी निगरानी रखेंगे। उन्होंने नाले की वर्तमान और आगामी योजना की जानकारी भी ली। डीएम ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

8 महीने पहले आई थी बाढ़

गांव रनहेरा में करीब 8 महीने पहले भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे। गांव में पानी भरने से स्थानीय निवासियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा था। बारिश का पानी घरों और गलियों में भर गया था, जिससे लोगों का गांव से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। ग्रामीणों का कहना है कि उस दौरान पूरा गांव की हालत खराब हो गई थी। जहरीले जानवरों के काटने से कई लोगों की भी मौत हो गई थी।

HISTORY

Edited By

Md Junaid Akhtar

First published on: May 05, 2025 11:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें