---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: नोएडा के 7 सेक्टरों को मिलेगा गंगाजल, जानें क्या है नया अपडेट ?

Noida News: नोएडा शहर के सेक्टर-74 से 79 तक फैले सात प्रमुख रिहायशी सेक्टरों के लाखों निवासियों को जल्द ही कम टीडीएस वाला शुद्ध गंगाजल मिलने वाला है. नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग ने सेक्टर-118 स्थित मास्टर यूजीआर (अंडरग्राउंड रिजर्वायर) से 7 सेक्टरों के लिए दूसरी पानी की लाइन बिछा दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 22, 2025 19:27
Water
Water

Noida News: नोएडा शहर के सेक्टर-74 से 79 तक फैले सात प्रमुख रिहायशी सेक्टरों के लाखों निवासियों को जल्द ही कम टीडीएस वाला शुद्ध गंगाजल मिलने वाला है. नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग ने सेक्टर-118 स्थित मास्टर यूजीआर (अंडरग्राउंड रिजर्वायर) से 7 सेक्टरों के लिए दूसरी पानी की लाइन बिछा दी है. गंगनहर से गंगाजल की आपूर्ति शुरू होते ही इस लाइन को चालू कर दिया जाएगा.

अस्थायी पानी की आपूर्ति

वर्तमान में इन सेक्टरों को सेक्टर-65 के यूजीआर से अस्थायी रूप से पानी की आपूर्ति की जा रही है, जो चालू रहेगी. लेकिन नई लाइन शुरू होने के बाद पानी की गुणवत्ता में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा. ऐसा होने से लोगों को शुद्ध पानी मिल सकेगा.

---विज्ञापन---

सेक्टर-118 से सीधे आएगा गंगाजल

सेक्टर-118 का मास्टर यूजीआर विशेष रूप से 7 सेक्टरों के लिए योजना के तहत तैयार किया गया था. इसमें गाजियाबाद से सीधे गंगाजल की आपूर्ति होती है और इसकी स्टोर क्षमता करीब 50 हजार किलोलीटर है. सेक्टर-74, 75, 76, 77, 78 और 79 में नई पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा.

पाइपलाइन का सारा काम पूरा

नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग के प्रभारी जीएम आरपी सिंह ने बताया कि गाजियाबाद से जैसे ही गंगाजल की आपूर्ति शुरू होगी सेक्टर-118 से दूसरी पाइपलाइन के माध्यम से इन सेक्टरों में सप्लाई शुरू कर दी जाएगी. पाइपलाइन का सारा काम पूरा हो चुका है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे बसेगा न्यू हाथरस शहर, मास्टर प्लान हो रहा तैयार

First published on: Oct 22, 2025 07:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.