---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

निक्की हत्याकांड मामले में नया मोड़, अब निक्की के भाई पर लगे आरोप

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की भाटी की संदिग्ध मौत ने दहेज उत्पीड़न के गंभीर आरोपों को जन्म दिया है। निक्की की बहन कंचन का आरोप है कि पति विपिन ने ससुराल वालों के साथ मिलकर दहेज की मांग को लेकर उसे जलाकर मार डाला। पुलिस ने सास, ससुर, जेठ और पति को गिरफ्तार कर लिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 27, 2025 08:45
Nikki Bhati Murder Case
निक्की मर्डर केस (सोशल मीडिया)

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी की हत्या मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। निक्की की बहन कंचन ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों के साथ मिलकर पति विपिन ने उसे आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने सास, ससुर, जेठ और पति को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अब निक्की की भाभी ने चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं।

निक्की की भाभी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। निक्की के भाई रोहित की पत्नी ने कहा है कि उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाता था। निक्की के मां-बाप, कंचन और उसका पति रोहित उसके साथ मारपीट करते थे। मीनाक्षी ने कहा कि निक्की ने खुद ही आग लगाई थी और विपिन ऐसा नहीं कर सकता। विपिन निर्दोष है।

---विज्ञापन---

एक इंटरव्यू के दौरान मीनाक्षी ने कहा कि शादी के एक हफ्ते बाद ही दहेज में दी गई कार को इन्होंने बेच दिया और कहा कि यह गाड़ी बेकार है, हमने तो स्कॉर्पियो की मांग की थी। इसके बाद वे मारपीट करते थे। अधमरी हालत में मुझे मेरे घरवाले लेकर आए थे। वहां मैं कैद में थी, पुलिस वालों ने मुझे बाहर निकलवाया था।

निक्की की बहन कंचन के आरोप

कंचन का कहना है कि हमें दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। 36 लाख रुपये और दहेज लाने की मांग की जा रही थी। इसी बीच गुरुवार को रात डेढ़ बजे से चार बजे के बीच मेरे साथ मारपीट भी की गई। उनका कहना था कि “एक के लिए तो दहेज मिल गया, दूसरी का क्या? अब तुम मर जाओ। हम दोबारा शादी कर लेंगे।” उन्होंने बताया कि मेरे साथ कई बार मारपीट की गई थी। मारपीट के बाद मैं कई बार बेहोश भी हो गई।

यह भी पढ़ें : निक्की भाटी से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अंतिम संस्कार में साथ दिखे दोनों परिवार

कंचन ने कहा कि उसी शाम को निक्की के ऊपर कुछ डालकर आग लगा दी गई। मैंने उसे बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पाई। कोई उसे अस्पताल लेकर गया, लेकिन मुझे नहीं पता कौन, क्योंकि मैं बेहोश हो गई थी। बता दें कि यह पूरी घटना गुरुवार, 21 अगस्त को ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में हुई है।

First published on: Aug 27, 2025 08:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.